संदेश

दिसंबर द्वितीय

चित्र

जयपुर की मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

चित्र
नाद की आवाज,जयपुर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के चुनाव संपन्न हुए, संसार चंद्र रोड स्थित खंडेलवाल स्कूल में, शाम चार बजे तक लगभग चालीस प्रतिशत वोट डाले गए। चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने बताया कि 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे,जिनमें से मतदाताओं ने  23 सभासदों को चुना है, चुने गए हैं शीघ्र ही चुने गए सभासद अध्यक्ष, महामंत्री, सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।  चुनाव अधिकारी के अनुसार मतदाताओंने वार्ड संख्या 1 से, श्री राजाबाबू, श्री शिव शंकर, श्री घनश्याम, किरन जी, श्री नारायण,वार्ड 2से श्री विजेन्दर जोड़ा ,श्री त्रिलोक सोनी ,श्री अनिल सोनी,श्री चिरंजी लाल सोनी , श्री देवकी नन्दन सोनी, श्री महेश सोनी, वार्ड नंबर 3 से,श्री बिहारी सोनी,श्री मनीष सोनी,श्री मदन सोनी,श्री जसवंत जी मीनाकार, श्री जयसिंह जी डाँवर वार्ड नंबर 4 से श्री रितेश सोनी, श्री ज्ञान सोनी, श्री नरेंद्र सोनी,वार्ड नंबर 5 सेश्री रामबाबू सोनी, श्री विष्णु माँडन,वार्ड नंबर 6 से श्री दिनेश सोनी, श्री राजेश सोनी को सभासद चुना है। शीघ्र ही निर्वाचित सभासदों की बैठक होगी जिसमें सभा की कार्यकारि...

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

चित्र
नाद की आवाज,जयपुर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के चुनाव संपन्न हुए, संसार चंद्र रोड स्थित खंडेलवाल स्कूल में, शाम पांच बजे तक लगभग 40.39 प्रतिशत वोट डाले गए। मतदान करते नादकीआवाज के प्रबंध संपादक श्री बाबूलाल सोनी  चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने बताया कि  57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 23 सभासदों का चुनाव होना है, चुने गए सभासद अध्यक्ष, महामंत्री, सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। कुल पंजीकृत मतदाता संख्या 8974 है, जिनमें से 3625 मतदाताओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया। वोटो की गिनती कल 16 दिसंबर को होगी।

समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े,यही एक मात्र उद्देश्य हो: राकेश वर्मा

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। मैढ फाउंडेशन की "शिक्षा ,व्यवसाय और संगठन" विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक,पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री बीएल सोनी की अध्यक्षता ओर सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।  मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा ने कहा कि हमारा,उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ शिक्षा हो, स्वर्णकार समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा है।हम 5 साल में कोशिश करके पांच आइएएस समाज को दे पाए तो यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सदन को बनाने की कोशिश में हमारी जान निकल गई,लेकिन इसका अपेक्षित लाभ अभी तक समाज को नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सुझाव ओर चर्चा के बीच मुख्य उद्देश्य गौण हो जाता है जो कि नहीं होना चाहिए, पिछले कई सालों से चर्चा ओर सुझावों के चलते समाज वहीं खड़ा है जहां था। श्री बीएल सोनी ने कहा कि समाज के पिछड़े और दूर गांव ढाणी में बैठे अभावग्रस्त,मेधावी छात्रों को चिन्हित कर आगे लाना होगा और उनको शिक्षा से जोड़ना होगा, धनाभाव में किसी मेधावी छात्र की पढ़ाई नहीं छुटे।  उन्होंने कहा की सरकार में चपरासी से लेकर आइएएस तक सब की महत्वपू...

रमेश शर्मा के अर्द्ध शतक से,अजमेर ग्रामीण की जीत।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर। पंचायत समिति पीसांगन और अजमेर ग्रामीण के बीच,पीसांगन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच खेला गया,जिसमे अजमेर ग्रामीण की टीम विजेता रही।मैन ऑफ द मैच रमेश शर्मा रहे। पंचायत समिति पीसांगन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर,103 रन बनाये। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने रमेश शर्मा के अर्धशतक से आठ ओवर में हो 104 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पीसांगन की टीम में कप्तान नरेंद्र गोठरवाल,अरुण शर्मा, हेमंत, चैनाराम, साँवर सिंह, दिनेश, रमेश, नरेश, मनोज, रवि प्रजापत और राजू कुर्डिया ने भाग लिया।वही अजमेर ग्रामीण कप्तान के रविन्द्र जोधावत, रमेश शर्मा, इरफ़ान, शाहरुख़, रहमान, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र नरुका, रामावतार,  गणेश, धर्मवीर, राकेश, समुन्द्र सिंह ने भाग लिया।

एक सौ एक बेटियां जयपुर में सम्मानित।

चित्र
  नादकीआवाज ,जयपुर। राजस्थान जड़िया एकता ,एवं सामाजिक अन्वेषण, शोध संस्था,के संयुक्त तत्वावधान में बेटी सम्मान समारोह के तहत स्वर्णकार समाज की 101 बेटियों का सम्मान किया गया।   इस अवसर पर बेनिफिट्स वैलनेश प्राइवेट लिमिटेड के राष्ट्रीय प्रमोटर श्री भगीरथ कड़ेल,और डायरेक्टर साक्षी सोनी ने बेटियों के निजी उपयोग में आने वाले 12 उत्पादों का किट देकर   होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया । आयोजक महेंद्र सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विशिष्टि न्यायधीश श्री रामअवतार सोनी,निरीक्षक गुंजन सोनी, सब इंस्पेक्टर इन्द्रा अहलावत थे।

दिसंबर प्रथम

चित्र
 

अंकित सोनी को पीएचडी की उपाधि।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) के  95वें दीक्षांत समारोह में इसरो के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथन माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं सीईओ संजय मेहरोत्रा,बिट्स पिलानी के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव ने बीकानेर के अंकित सोनी को "डिजाइन एंड इंप्लीमेंटेशन कोऑर्डिनेशन एल्गोरिथम फ़ोर मल्टी रोबोट सिस्टम अंडर कंस्ट्रेंड कम्युनिकेशन रेंजेज" विषय पर शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।  इसरो के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथन अंकित सोनी को पीएचडी की उपाधि प्रदान करते। डॉ. अंकित सोनी गंगाशहर,बीकानेर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

सर्व स्वर्णकार समाज का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह, विशिष्ट विभूतियों का सम्मान एवं  अन्नकूट प्रसादी का आयोजन श्री राकेश वर्मा पूर्व (आइएएस)अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, के मुख्य आतिथ्य में किया गया। श्री इंद्रसिंह कुदरत को सम्मानित करते संस्था पदाधिकारी   आयोजन के विशिष्ट अतिथि श्री फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस सुश्री दिव्या सोनी आरएएस,श्रीमती गुंजन सोनी,श्री दुलीचंद कड़ेल,श्री घनश्याम कजोतिया,  सोहनलाल सोनी, श्री डी के सोनी, श्री रूपचंद जालू , श्री श्याम सुंदर मोसूण, हंसराज महायच,श्री श्री 108 किशन शरण महाराज फलाहारी, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में गोविंद राम कुकरा,दिनेश सुनालिया, नरेश सुनालिया ,संजय कुल्थिया, श्याम सुंदर जोड़ा,  शंकर लाल बामालवा, घनश्याम लावट, घनश्याम बबेरवाल , हंसराज महायच ,तेजपाल संनकत , राधेश्याम भांवर, घनश्याम कजोतिया, सोहनलाल माण्डण , राघव राज बेनाथीया ,विक्रम सोनी, श्रीमती सावित्री देवी,श्याम सुंदर  मौसूण ललित मंडावरा, डी के सोनी,श्यामसुंदर सोनी, कुमारी रमा सोनी को अपने अपने क्षेत्र ...

नवंबर प्रथम,

चित्र
 

बामनवाली के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण।

चित्र
बीकानेर,नादकीआवाज। पंचायत समिति लूणकरणसर की ग्राम पंचायत बामनवाली के नवनिर्मित पंचायत भवन कालोकार्पण,केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल,लुणकरणसर के विधायक और केबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा के मुख्य आतिथ्य में  किया गया। इस‌ अवसर पर ओमप्रकाश मोसूण ने बताया कि बामनवाली ग्राम पंचायत के निवासियों से चार साल पहले किए गए वादे को सरपंच उमाशंकर मौसूण ने ग्राम पंचायत का भव्य भवन निर्माण कराकर पूरा किया है। आगे भी विकास के काम इसी तरह जारी रहेंगे। इस अवसर पर श्री गुमान सिंह राजपुरोहित,श्री आत्माराम तरड़,सहित कई गणमान्य लोग व विभिन्न गांवों के सरपंच पंचायत समिति सदस्य, कर्मचारियों ओर ग्राम वासियों ने उपस्थिति दर्ज की।

स्वर्णकार सभा जयपुर,चुनाव फिर से विवादों में..?

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। माननीय न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा,जयपुर के चुनावों की घोषणा हो चुकी है,चुनाव निष्पक्ष होंगे निर्विवाद होंगे बिना किसी पूर्वाग्रह या पक्षपात के होंगे इसमें संदेह लगने लगा है। पहले ही दिन से चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम की कार्य प्रणाली संदिग्ध रही है,जिसे लेकर समाज में गहरी चिंता और रोष है।  चुनाव की घोषणा के साथ यह लगने लगा था कि पिछले दो दशकों से विवादों में चल रही जयपुर के स्वर्णकारों की प्रमुख संस्था श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के अच्छे दिन लौटेंगे,एक जाजम पर बैठकर समाज हित में फैसले होंगे, समाज तरक्की और विकास की राह पर फिर से दौड़ेगा।लेकिन ऐसा लगता प्रतीत नहीं होता। चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम ने न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में चुनाव कराने को कहा है,लेकिन उनके द्वारा न्यायालय के आदेश छुपाए जा रहे हैं,आदेशों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा,ना सभा कार्यालय में चस्पा किया जा रहा है। हमने श्री टीकाराम से संपर्क कर न्यायालय के आदेशों को देखना चाहा,आदेश की प्रति मांगी तो ना तो आदेश दिखाए गए ना ही प्रति उपलब्ध कराई,जबकि समाज...
चित्र
 दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। गजानंद  जैम्स - मकान नम्बर 1697- जडियो का रास्ता, श्यामसुंदर  जी की गली,चौड़ा  रास्ता, जयपुर,  राजस्थान।   हमारे यहा  माणक , पन्ने की मणिया , बिट्स,  खोलिया, कारबीन, पोटा रिटेल व होलसेल मे  उपलब्ध  है।  त्रिलोकचंद कड़ेल  मोबाइल  9829296530  गजेंद्र  कड़ेल   मोबाइल   9887226898

स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई अजमीढ़ जयंती।

चित्र
जयपुर , नादकीआवाज।  चक्रवर्ती सम्राट,महाराजा अजमीढ़जी का जन्मोत्सव समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ,धूम-धाम से मनाया गया।पूरे देश के स्वर्णकार समाज ने इस अवसर पर, महाराजा अजमीढ़ जी के सम्मान में शोभा यात्रा,व कलश यात्रा निकाली,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया ।साथ ही प्री-वेडिंग शूट का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। महाराजा श्री अजमीढ़ जी की जयंती प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पूर्णिमा के दिन पूरे देश में स्वर्णकार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रिय निदेशक श्री घनश्याम सोनी की अध्यक्षता में आयोजित स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम द्वारा आयोजित समारोह में समाज के बुजुर्गों, सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों,महिला उद्यमियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ असीम वर्मा रोड़ा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि स्वर्णकारी व्यवसाय के साथ साथ अपने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर आरएएस दिव्यासोनी,सुमेरमल सोनी,शिव नारायण सोनी, हरीश कुमार सोनी आदि उपस्थित थे। अजमेर   अजमेर में महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती धूमधाम से समारोह...

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर का सदस्यता अभियान शुरू।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं लोकतान्त्रिक तरीके से संपन्न कराने की प्रक्रिया में सोलह अक्टूबर से सभा का सदस्यता अभियान शुरू किया गया। पहली रसीद गोपाल जी महाराज के नाम जारी कर  सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया गया। निर्वाचन अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने बताया कि सभा के अभी तक प्रचलित नियमों के अनुसार ही शुल्क जमा कराकर सदस्यता ली जा सकती है,सदस्यता फार्म निःशुल्क रखा गया है,सदस्यता हेतु जयपुर निवास का प्रमाण पत्र आवश्यक है।

NADKIAWAZ, October second

चित्र
 

महेंद्र सोनी राजस्थान राज्य स्टेट कमेटी के सदस्य मनोनित

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज।  सामाजिक अन्वेषण एवम शोध संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी को तीन वर्ष के लिए राज्य सरकार ने राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया है।  ज्ञातव्य है कि मानसिक रोगियों के स्वास्थ्य,उनकी देखभाल,व उन्हें समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए  केंद्र सरकार के निर्देश पर किया गया है। 

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव दिसंबर से पहले।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा, जयपुर के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है,माननीय न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने सभा के चुनाव की घोषणा की,उन्होंने बताया की 21 दिसंबर से पहले चुनाव की सभी कार्यवाही पूरी कर नई कार्यकारिणी को सभा का चार्ज संभला दिया जाएगा।  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनावों की घोषणा का खुशी का इजहार करते हुए, स्वर्णकार समाज ने खुले दिल से स्वागत किया है। निर्वाचन उ‌द्घोषणा चस्पा करते चुनाव अधिकारी व अन्य  चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम ने कहा कि माननीय सिविल न्यायाधीश (पश्चिम) महानगर, कनिष्ठ खण्ड जयपुर में लंबित वाद संख्या 17/2011 के निर्णय दिनांक 12.11.2014, अवमानना वाद संख्या 17/18 एवं इजराय संख्या 23/2024 के क्रम 21दिसंबर 2024से पूर्व सभा के चुनाव कराए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि 3अक्टूबर2024 को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा पंजीयन क्रमांक 22/1968 के निर्वाचन हेतु निर्वाचन की उ‌द्घोषणा जारी की जाती है।  श्री त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम एवं अन्य निर्देश पृथक से जारी किए जावेंगे,साथ ही...

नाद की आवाज अक्टूबर प्रथम

चित्र
 

मैढ क्षत्रिय सामाजिक सेवा संस्था के उपाध्यक्ष बने शंकर सोनी।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। मैढ क्षत्रिय सामाजिक सेवा संस्था,की आमसभा जयपुर में संपन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से शंकर सोनी जमवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर संरक्षकक कैलाश  सोनी,भामा जसनगर,प्रदेश अध्यक्ष श्याम सोनी भटालिया, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सोनी,सलाहकार मंत्री सांवरमल डांवर,झुंझुनू  आदि उपस्थित थे।

पत्रकार सुरक्षा कानून समय की बड़ी मांग,देश में पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे: एस एन सिन्हा

चित्र
जयपुर नादकीआवाज।  इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एन. सिन्हा ने कहा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून इस समय की सबसे बड़ी मांग है। क्योंकि देशभर में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। दो-तीन राज्य इस कानून को लागू कर चुके हैं। लेकिन, इसे सभी राज्यों में प्रमुखता से लागू करने की जरूरत है। इसके लिए इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल एक्ट तैयार कर रही है। इसे जल्द ही राजस्थान समेत सभी राज्य सरकारो को लागू करने के लिए भेजा जाएगा। यह कानून सभी राज्यों में प्रभावी तरीके से लागू हो, इसके लिए राजस्थान पत्रकार परिषद समेत सभी स्टेट यूनियन अपने-अपने राज्यों में सरकारों पर दबाव बनाएंगी। अतिथियों का स्वागत‌ करते राजस्थान पत्रकार परिषद के अध्यक्ष रोहित सोनी। सिन्हा शनिवार को राजस्थान पत्रकार परिषद की जयपुर में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय देश में केवल इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन ही जो पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाती है। आईजेयू की 28 राज्यों में इकाईयां हैं और 35 हजार सदस्य हैं। इस अवसर पर राष...

नाद की आवाज सितंबर द्वीतिय

चित्र
 

बड़ीसादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन को अफीम के साथ एनसीबी ने पकड़ा।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो(एनसीबी) ने उदयपुर जिले की गोगुंदा पुलिस के साथ मिलकर गोगुंदा टोल प्लाजा के पास क्रेटा कार में 10 किलो 450 ग्राम अफीम के साथ बड़ी सादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पितलिया और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि पिछले पांच महीने से एनसीबी की टीम पितलिया को ट्रैक कर रही थी। अफीम की खरीद-फरोख्त की सूचना पर एक लग्जरी गाड़ी का मंदसौर से पीछा कर रही एनसीबी की टीम ने गोगुंदा टोल नाके के पास गाड़ी को रुकवाया।श्री सोनी ने बताया कि एनसीबी टीम को पुख्ता सूचना थी, इसी के चलते गाड़ी को मिस्त्री की मदद से अलग-अलग जगह से खुलवाकर तलाशी ली गई, तो  पाया कि गाड़ी के डीजल टैंक में एक विशेष चैंबर बनाया हुआ है, इसमें अफीम के 3 पैकेट मिले। 50 लीटर के टैंक में आधे से ज्यादा जगह चैंबर के लिए ही खाली छोड़ी गई थी।  क्रेटा कार का डीजल टैंक का चैंबर जिसमें अफीम छिपाइ गई। आरोपी निर्मल पितलिया ने टीम से कह दिया कि वह बड़ीसादड़ी से विधायक और सहकारिता मंत्री गौतम दक का रिश्तेदार है। लेकिन एनसीबी ने बिना किसी प्रभाव में आ...

गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा,महाराष्ट्र की तरह चोरी का माल बरामद करने को कमेटी बनाई जाए।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोकचंद कड़ेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम से मिलकर स्वर्णकारों पर   हो रहे हमले,हत्या लूट गोलीबारी की घटनाओ पर ज्ञापन दिया। चार सूत्री मांगपत्र में कहा गया है कि,प्रदेश में ज्वैलरी का कार्य करने वाले कारीगरों एंव ज्वैलरों के साथ आये दिन चोरी,लूट-पाट, अपहरण एंव हत्या के प्रकरण पुलिस एव प्रशासन की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते हो रहे है।भिवाड़ी शहर में दिनदहाड़े भरे बाजार में कमलेश ज्वैलर्स प्रतिष्ठान में पांच बदमाश डकैतों ने घुसकर डकैती डाली, मुकाबले में तीन लोगो को गोली मार दी,ज्वैलर जय सिंह की हत्या कर दी गई और दो अन्य गंभीर घायल हुये थे।अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए, जिससे अपराधियों को शीघ्र दंड मिले,मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपये आर्थिक सहायता और घायलो को 10-10 लाख रूपये दिलाए जाएं।  दाता रामगढ़ क्षेत्र में हाल ही हुई चोरी की घटना का उल्लेख करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि चोर मोहन लाल सोनी की दुकान का रात्रि में ताला तोड़ ...