जयपुर नादकीआवाज। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह, विशिष्ट विभूतियों का सम्मान एवं अन्नकूट प्रसादी का आयोजन श्री राकेश वर्मा पूर्व (आइएएस)अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, के मुख्य आतिथ्य में किया गया। श्री इंद्रसिंह कुदरत को सम्मानित करते संस्था पदाधिकारी आयोजन के विशिष्ट अतिथि श्री फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस सुश्री दिव्या सोनी आरएएस,श्रीमती गुंजन सोनी,श्री दुलीचंद कड़ेल,श्री घनश्याम कजोतिया, सोहनलाल सोनी, श्री डी के सोनी, श्री रूपचंद जालू , श्री श्याम सुंदर मोसूण, हंसराज महायच,श्री श्री 108 किशन शरण महाराज फलाहारी, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में गोविंद राम कुकरा,दिनेश सुनालिया, नरेश सुनालिया ,संजय कुल्थिया, श्याम सुंदर जोड़ा, शंकर लाल बामालवा, घनश्याम लावट, घनश्याम बबेरवाल , हंसराज महायच ,तेजपाल संनकत , राधेश्याम भांवर, घनश्याम कजोतिया, सोहनलाल माण्डण , राघव राज बेनाथीया ,विक्रम सोनी, श्रीमती सावित्री देवी,श्याम सुंदर मौसूण ललित मंडावरा, डी के सोनी,श्यामसुंदर सोनी, कुमारी रमा सोनी को अपने अपने क्षेत्र ...