संदेश

होटल बेलाकासा,वेज-नॉनवेज एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाए जा रहे।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । अगर आप शाकाहारी हैं, होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं,तो आप यह भूल जाइए कि आप शाकाहारी है। क्योंकि कहीं ना कहीं आप मांसाहार का उपयोग कर रहे हैं,जयपुर में नामी होटलों की जांच में यह तथ्य सामने आया है।आपकी भावनाओं,आपकी आस्था,धार्मिक मान्यताओं,और शाकाहारी होने का मजाक बनाया जा रहा है।साथ ही सड़े हुए ओर अवधि पार घटिया सामग्री से बना भोजन परोसा जा रहा है।यह सब जयपुर के एक होटल के निरीक्षण पर सामने आया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान अतिरिक्त आयुक्त श्री पंकज ओझा के नेतृत्व में टोंक रोड स्थित होटल बेलाकासा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होटल में गंदगी पाई गई। हाइजीन एवं सेनिटेशन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। कार्यरत फूड हैंडलर्स का न तो मेडिकल सर्टिफिकेट और  पानी की जांच रिपोर्ट नहीं मिली।  किचन में  वेज और नॉनवेज खाना एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा था। निरीक्षण में  मिले अवधिपार सूजी के पैकेट को  मौके पर ही नष्ट करवाया गया। किचन में बनाए जा रहे किसी भी खाद्य पदार्थ पर टैगिंग नहीं की जा रही थी। ब्रेड के पैकेट पर भी टैगिंग, निर्माण और अवधिपार होने

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

चित्र
हैदराबाद,नाद की आवाज। भारतीय स्वर्णकार संघ ओर वेडिंग ड्रीम के संयुक्त तत्वावधान में 31अगस्त से 2 सितंबर तक (तीन दिवसीय) अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो का आयोजन किया जा रहा है।इस बी टू बी प्रदर्शनी में देश के कोने कोने से स्वर्ण कला कारीगरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के परम्परागत आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा,जिसमें कोल्हापुरी ज्वैलरी,मणिपुरी ज्वेलरी,थेवा ज्वेलरी, बंगाली ज्वेलरी ,ड्रैगन ज्वेलरी, कश्मीरी ज्वेलरी, तमिलनाडु ज्वेलरी,राजस्थानी ज्वेलरी, टेंपल ज्वैलरी, कुंदन मीना ,पोलकी आदि प्रमुख हैं।  Shri Jagadish Mayach,vice president BSS देश के कोने कोने से,आभूषण शिल्प की उत्कृष्ट कारीगरी,भव्यता,ओर मनभावन डिजाइन के सोने और चांदी के आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही साथ सोने और चांदी के आभूषण बनाने की कला का लाइव प्रदर्शन भी होगा।  जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो में देश के कोने कोने से आए स्वर्णकला के साधक, हस्तशिल्पी कारीगर, ओर विश्वकर्मा समुदाय के लोग, रंग बिरंगे रत्नों की सतरंगी छटा के साथ अपने हुनर ओर कला का जादू बिखेरेंगे

वंचित समाज की मांग राजनीतिक भागीदारी मिले।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास  और "सर्वे वंचित  समाज महासंघ " के सयुंक्त तत्वावधान  मे "राजनीति मे प्रतिनिधित्व  विहीन समाजों को प्रतिनिधित्व  मिले"  विषय पर एक  सेमिनार  फतेहचंद  सोनी की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। इस अवसर पर त्रिलोकचंद कड़ेल  ने इस आयोजन को वंचित  समाजों की जरूरत  बताया और कहा कि उच्च  सदनो मे इनका प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण अन्य समाजो से पिछड गये है,अत: देश के सभी उच्च सदनो मे वंचित  समाजों की सीटे आरक्षित करवाना आवश्यक है । मुख्य अतिथि भारतीय स्वर्णकार संघ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दुलीचन्द कड़ेल ने बताया कि आज समय आ गया है कि सभी वंचित समाज एक मंच पर आकर अपने हक के लिए, आवाज उठाऐं। इस अवस र पर सर्वे वंचित समाज  के संयोज क  एस एन साहू , रामबाबू पांचाल, यादराम पटवा, ओमप्रकाश  सैन,राजेन्द्र पवार,सुखदेव सेन,विनोद राय,हनुमान  जागा,दिनेश ठठेरा,अशोक सौनालिया, बाबूलाल  डांवर,सत्यनारायण  डांवर, शिल्पगुरू इन्द्रसिंह  कुदरत,  जसवंत सिंह मीनाकार, विजय जागा,अनिल दिल्लीवाल ,राजेन्द्र  वर्मा, राकेश जोडा,बाबूलाल  कड़ेल, विष्णु साहू,अनिल

अंतरराष्ट्रीय स्वर्णकला प्रदर्शनी विदेशी धरती पर भी : दुलीचंद कड़ेल

चित्र
सरदार शहर,नादकीआवाज। भारतीय स्वर्णकार संघ और मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सरदार शहर के संयुक्त तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक रतनलाल डावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें "अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" की जानकारी देते हुए बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुलीचंद कड़ेल ने बताया कि समाज बंधुओ के व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने की शुरुआत है,यदि समाज,साथ दे तो यह प्रदर्शनी विदेशी धरती पर भी आयोजित हो सकती है, सरकार से भी इसमें यथोचित सहयोग मिलेगा।  प्रदेश महामंत्री बाबूलाल कड़ेल ने बताया कि "इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" का आयोजन 31अगस्त से 2 सितंबर (तीन दिवसीय ) तक जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग एक सौ स्टाल लगाई जाएगी,दो मीटर चौड़ी चार मीटर लंबी एक स्टाल का शुल्क एक लाख रुपए रखा गया है,एम एस एम ई की शर्तें पूरी कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अस्सी हजार रुपए (80 प्रतिशत) का पुनर्भरण सरकार द्वारा स्टाल लगाने वाले व्यापारी को उसके बैंक खाते में किया जाएगा।   बैठक में भारतीय स्वर्णकार संघ के सह सचिव श्री कृष्णा सोनी,

स्वर्ण कला प्रदर्शनी 31अगस्त से बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में।

चित्र
बीकानेर,नादकीआवाज। भारतीय स्वर्णकार संघ और श्री तारादेवी  चेरीटेबल ट्रस्ट बीकानेर,के संयुक्त तत्वावधान में रानी बाजार स्थित समाज भवन में,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुली चंद कड़ेल ने बताया कि,समाज के उत्थान और व्यवसाय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पकड़ स्थापित करने के लिए जयपुर के बिड़ला सभागार में "इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" का आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा किया जा रहा,यह आयोजन वास्तविक आभूषण निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अभूतपूर्व अवसर है, ऐसे अवसर बार-बार नहीं  मिलते, अवसर का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर श्री तारादेवी चेरीटेबल ट्रस्ट के हनुमान प्रसाद कड़ेल ने बताया कि असली स्वर्णकार शिल्पी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की शुरुआत है।यह आयोजन अब तक के इतिहास में अनूठा और समाज बंधुओ के लिए समर्पित है, स्वर्णकारों को चाहिए कि शीघ्र अपनी स्टाल बुक करें ,ओर इस अवसर का लाभ उठाएं।  इस अवसर पर श्री राजगोपाल सोनी, श्री विजयप्रकाश गोयतान,

अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला प्रदर्शनी 31अगस्त से जयपुर में।

चित्र
जोधपुर, नादकीआवाज।    भारतीय स्वर्णकार संघ और श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था जोधपुर, के संयुक्त तत्वावधान में सोजती गेट स्थित समाज भवन में, अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुली चंद कड़ेल ने बताया कि,समाज के उत्थान और व्यवसाय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पकड़ स्थापित करने के लिए जयपुर के बिड़ला सभागार में "इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" (IVSS EXHIBITION) का आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा किया जा रहा,यह आयोजन वास्तविक आभूषण निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में एक अभूतपूर्व अवसर है,जिसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इस अवसर पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मायछ ने कहा कि यह स्वर्ण कला के असली निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की शुरुआत है।यह आयोजन अब तक के इतिहास में अनूठा और समाज बंधुओ के लिए समर्पित है।  इस अवसर पर श्री बाबूलाल कूकरा, श्री नवीन सोनी, श्री अरुण कश्यप,मनीष सोनी, श्री कृष्णा खलबलिया, श्री

लाखों लीटर शुद्ध पानी नालियों में,जिम्मेदार नींद में।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। पानी बचाओ,बिजली बचाओ, का यह नारा जहां आम आदमी को बूंद-बूंद पानी बचाने को प्रेरित कर रहा है, वहीं सरकारी कर्मचारी अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। मानसरोवर के महावीर मार्ग में पानी की लाइन पिछले 15 दिन से लीक हो रही है, लाखों लीटर पीने का शुद्ध पानी नालियों में बह गया, लेकिन बार-बार सूचना शिकायत के बाद भी किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। महावीर मार्ग,अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, में पानी की लाइन पिछले 15-20 दिनों से टूटी पड़ी है, जिससे पीने का शुद्ध पानी नालियों में बह रहा है,अब तक लाखों लीटर पानी बह चुका है। स्थानीय निवासी संजू माथुर ने बताया कि,पिछली दीपावली से अब तक लगभग 6-7 जगह से  यहां पानी की लाइन टूट चुकी है,पहले खुदाई कर पाइप लाइन डाली, सर्विस लाइन जोड़ी लेकिन सड़क को नहीं ठीक किया जिसकी वजह से बार-बार पानी लीक होता रहता है,अभी भी हो रहा है।कोई अधिकारी कर्मचारी जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं, उपभोक्ता, परेशान, शुद्ध पानी की बरबादी अलग। अधिकारी सर्विस लाइन बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

नाद की आवाज जुलाई प्रथम

चित्र
 

स्वर्ण कला प्रदर्शनी 31अगस्त से जयपुर में।

चित्र
नाद की आवाज,बाबूलाल सोनी। आगामी 31 अगस्त से 2 सितंबर, तीन दिन जयपुर, में देश के कोने कोने से आए स्वर्णकला के साधक, हस्तशिल्पी कारीगर, ओर विश्वकर्मा समुदाय के लोग, रंग बिरंगे रत्नों की सतरंगी छटा के साथ अपने हुनर ओर कला का जादू बिखेरेंगे,बेहतरीन कलाकृतियां प्रदर्शित करेंगे। भारतीय स्वर्णकार संघ ओर वेडिंग ड्रीम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित‌ अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला प्रदर्शनी में देश के कोने -कोने से स्वर्ण कला कारीगरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की परम्परागत आभूषणों का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें कोल्हापुरी ज्वेलरी,मणिपुरी ज्वेलरी,थेवा ज्वेलरी, बेंगाली ज्वेलरी ,ड्रैगन ज्वेलरी, कश्मीरी ज्वेलरी, तमिलनाडु ज्वेलरी,राजस्थानी ज्वेलरी, टेंपल ज्वैलरी, कुंदन मीना ,पोलकी आदि प्रमुख हैं।भारतीय आभूषण शिल्प की उत्कृष्ट भव्यता ओर मनभावन  सोने और चांदी क गहने सभी प्रदेशों  ज्वेलरी के साथ ही साथ सोने और चांदी के आभूषण बनाने की कला का लाइव प्रदर्शन भी होगा। भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुलीचंद कड़ेल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह  प्रदर्शनी स्वर्ण-रजत कला के के लिए मील का पत

नाद की आवाज जून द्वीतिय

चित्र
 

अवसर तलाशें,पुस्तैनी व्यवसाय को पुनः स्थापित करें।

चित्र
 एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित लेख में,ज्वैलर, ग्रामीण देहात के व्यापारियों को ठग और मिलावटी सोना चांदी बेचने वाला बताते हुए गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है। समाचार पत्र ने बहुत ही चतुराई से इसमें ज्वेलर्स शब्द लिखा है,जबकि गहने बनाने का काम सभी 36 जातियां कर रही है।लेकिन जब भी कोई बात होती है बदनाम सुनार ही होता है।सुनार को शोरूम वालों के द्वारा जिस‌ टंच या शुद्धता के जेवर बनाने का आदेश दिया जाता है वह उसी टंच और शुद्धता का जेवर बनाकर सर्राफा /शोरूम वालों को देता है। हर आइटम का ज्वेलर्स सराफा सराफा शोरुम वालों के द्वारा शुद्धता की जांच की जाती है,टंच निकलवाया जाता है उसके बाद ही उसका भुगतान किया जाता है। ऐसे में सुनार को दोष देना उसे बदनाम करना किसी भी दृष्टि में उचित नहीं है।  समाचार पत्र ने इससे पूर्व भी कई बार सुनारों की ईमानदारी पर उंगली उठाई है,इस बार उक्त खबर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के हवाले से छापी है,उसने लिखा है कि कमेटी के पास 10से 12हजार आइटमों की टेस्ट रिपोर्ट है जो कमेटी ने अपनी प्रयोगशाला में जांची है। प्रश्न उठता है कि कमेटी ने ऐसा क्यों किया?जांच के बाद उस ज्वेलर्

बीएसएस का बियालिसवां गोल्ड वेल्युअर प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन शिविर संपन्न।

चित्र
हैदराबाद,नादकीआवाज। भारतीय स्वर्णकार संघ, एवं मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, हैदराबाद-सिकंदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में बियालिसवां "गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन"शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय स्वर्णकार संघ के तेलंगाना प्रदेश महामंत्री बजरंग लाल मायछ ने बताया कि, तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमएसएमई-पीपीडीसी के   एमएसएमई पीपीडीसी के अधिकृत प्रशिक्षक श्रीमती सौम्या सेल्वाकुमार,व राजा हरिवेंकेट एवं अधिकृत सहायक प्रशिक्षक कृष्णा सोनी ने 65 प्रशिक्षणार्थियों को ध्योरेटिकल एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया। पवन कुमार मायछ की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा (मायछ),बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचन्द कड़ेल,महामंत्री राजेंद्र कुमार तोषावड़, उपाध्यक्ष विनोद कुमार भामा (गुवाहाटी), उपाध्यक्ष रमेश कूकरा,डॉ. प्रकाशचंद सणकत (मुम्बई), बीएसएस के प्रांतीय अध्यक्ष युगल किशोर कड़ेल, राजस्थान प्रदेश महामंत्री बाबूलाल सोनी,हैदराबाद समाज के वरिष्ठ सदस्य टीपू किंकाण, समाज के पूर्व अध्यक्ष सीताराम कड़ेल,

गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर हैदराबाद में ।

चित्र
नादकीआवाज,हैदराबाद। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, हैदराबाद-सिकंदराबाद तथा भारतीय स्वर्णकार संघ, तेलंगाना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में,8से10जून तक ,गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर एवं सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन   राजस्थानी स्नातक संघ भवन में किया जाएगा। महामंत्री द्वारकाप्रसाद मायछ ने बताया, एमएसएमई पीपीडीसी आगरा तथा एसएमएमई इंदौर के सहयोग से गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य  में बसे समाज बन्धुओं के बीच स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित यह 42वाँ शिविर है। इसे सफल बनाने के लिए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीशप्रसाद मायछ एवं भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचन्द कड़ेल स्थानीय समाज के पदाधिकारियों के साथ प्रयासरत हैं। शिविर बैंक, कस्टम, इनकम टैक्स, जीएसटी आदि विभागों में स्थाई या अस्थायी रोजगार के साथ निजी व्यवसाय को बढ़ोत्तरी के लिए सहायक होगा । 8 जून को सुबह 9 बजे से आरंभ होने वाले प्रशिक्षण शिविर का समापन 10 जून को शाम 6 बजे होगा। 

प्रथम अंक जून 24

चित्र
 

ई-रिक्शा मजदूर यूनियन ने जोन एवं बारकोड के लिए शुरू किया सर्वे।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर।  जयपुर शहर में ई-रिक्शा को सुचारू रूप से चलानें के लिए प्रशासन द्वारा शहर को जोन में बाँटा हैं।प्रत्येक जोन में एक निश्चित संख्या में ई-रिक्शा चलाने की अनुमति होगी। इसके लिए सर्व-ई-रिक्शा मजदूर युनियन द्वारा सभी ई रिक्शा चालको से फार्म भरवाया जा रहा है,जिसमें ई-रिक्शा चालक के निवास स्थल के करीब का जोन भरवाया जा रहा है।फार्म में ई रिक्शा का नम्बर,आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नम्बर अंकित किए जा रहे है। यूनियन का प्रयास है कि,रिक्शा चालको को अपने निवास स्थल के पास ही रिक्शा चलाने की अनुमति मिल सके,साथ ही उन्हें इज्जत से रोड़ पर चलने का अधिकार मिल सके। यूनियन के अध्यक्ष विजय भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ई-रिक्शा चालकों को अपने कागज पूरे करने के लिए भी समझाइश की जा रही है,जोन और बारकोड़ प्राप्त करने लिए रिक्शा चालक को आर. सी.,लाईसेंस इन्स्योरेन्स एवं फिटनस प्रमाण पत्र आदि पूरे करने होंगे। जोन बंटवारे के बाद एक निश्चित संख्या में ई-रिक्शा चलने पर रिक्शा चालको की आय में वृद्धी होगी साथ ही इनसे होने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

नेहा सोनी को मिली डाक्ट्रेट की उपाधि।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित ज्ञान दीक्षा महोत्सव 2024 में देश की प्रथम महिला आईपीएस,पांडिचेरी की गवर्नर किरन बेदी ने डॉ.नेहा सोनी को डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की। बांदीकुई निवासी श्री पवन कुमार सोनी की पुत्री नेहा सोनी ने "जयपुर जिले में स्टार्टअप में महिला योगदान और उनकी स्थिति" विषय पर शोध करने पर प्रदान की गई। डॉ नेहा ने डॉक्टर मिनी अरावतीया के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया।

रामनवमी पर warivo इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का शुभारंभ।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता सुरेश मिश्रा ने रिबन काटकर रामनवमी के अवसर पर वैरीवो इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।  शोरूम के संचालक विजय भास्कर शर्मा ने बताया की  Werivo के कई‌ मॉडल आम उपभोक्ता की पहुंच में है।जिसकी कीमत 53हजार से 1लाख 15 हजार रुपए तक है,कम डाउन पेमेंट में उपलब्ध है,तथा काम काजी महिलाओं,स्कूल कॉलेज के बच्चों एवं सीनियर सिटीजन सभी के लिए  चलाने में सुविधा जनक है। इस अवसर पर ज्वेलर्स हेल्पलाइन के अध्यक्ष तारा चंद सोनी,सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर के अध्यक्ष अनिल सारस्वत,महामंत्री मनोज मिश्रा,लक्ष्मण शर्मा ,अजीत सिंह राठौर,नंद किशोर पारीक, जगदीश शर्मा,पंकज तैलंग ,दीपक साहू,विशाल शाहू,आलोक जैन आदि उपस्थित थे।

सरकारी खर्चे का ट्यूबवेल,पार्षद पर निजी उपयोग में लेने का आरोप।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। रजनी विहार विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने महापौर नगर निगम ग्रेटर को पत्र लिखकर पूर्व महापौर व पार्षद श्रीमती शील धाबाई पर, सरकारी ट्यूबवेल का निजी उपयोग करने,नियमों की अनदेखी कर सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जनहित में उक्त ट्यूबवेल की पाइपलाइन को पूर्व महापौर के घर से हटाकर पार्क में लगाए जाने की मांग की है। पार्षद के घर के बाहर प्रदर्शन करते कालोनी निवासी  उन्होंने बताया कि जेडीए अप्रुव्ड रजनी विहार के लगभग आठ हजार लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्क, उद्यान ओर कोरिडोर के विकास लिए ग्रेटर नगर निगम जयपुर के द्वारा नलकूप(ट्यूबवेल) स्वीकृत हुआ था,जिसे दशहरा मैदान पार्क में लगाया जाना था। लेकिन पार्षद महोदया ने अपने पद ओर प्रभाव का दुरुपयोग कर अपने निजी उपयोग के लिए अपने घर के सामने लगवा लिया। उन्होंने कहा कि उक्त ट्यूबवेल से केवल अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए डेड ईंच पाइपलाइन से अपने घर तक बिछा ली, जबकि इस ट्यूबवेल का रखरखाव और बिजली का बिल सरकारी खजाने से नगर निगम चुका रहा है। उन्होंने बताया कि प्रकरण का परि

Naadkiawaz April 1st

चित्र
 

बिसाऊ के नागरिकों का जयपुर में होली स्नेह मिलन समारोह।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। बिसाऊ विकास मण्डल समिति के तत्वाधान में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान में आयोजित किया गया जिसमें जयपुर निवासी बिसाऊ मूल के 500से अधिक परिवारों ने भाग लिया । विशिष्ट अतिथि श्री रमेश बावरी, वैद्य रामावतार शर्मा, श्री बिमल जेजानी, श्री महावीर सिंघानिया,श्री रामावतार टेलर, श्री रामगोपाल मिश्रा, श्री अखिलेश माथुर, श्री महेंद्र मिश्रा, श्री जगदीश भट, श्री जीत मोहमद ने दीपक जलाकर समारोह की विधिवत शुरुवात की।रंगरसीया सांस्कृतिक मण्डल, सोहन लाल एंड पार्टी बिसाऊ के कलाकारों द्वारा होली के गीत,चंग धमाल ओर गींदड़ के कार्यक्रम प्रस्तूत कर सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्रीमति कौशल्या देवी व श्री गोवर्धन वर्मा और श्रीमति व श्री दीनदयाल सिंह जी को उनकी गोल्डन जुबली वैवाहिक वर्षगांठ पर  सम्मानित किया गया । श्रीमति योगिता व सज्जन शर्मा, श्रीमति व श्री अभिषेक माथुर, श्रीमति सपना व सुरेश मिश्रा को उनकी सिल्वर जुबली वर्षगांठ के लिए सम्मानित किया।  सोहन लाल एंड पार्टी बिसाऊ कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सीए वरुण अग्रवाल, लक्षित सैनी, कोमल माथुर, अदम्य कश्य

बालकृष्ण पांडे अज़रबैजान में सम्मानित।

चित्र
नादकीआवाज,प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ़  रिवेन्यू  उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पूर्व महासचिव डॉ बालकृष्ण पांडे को,15 मार्च 2024 को बाकू में (अज़रबैजान)में परिकल्पना संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। श्री पांडे को यह सम्मान उनकी साहित्यिक  एवं हिंदी के उत्थान के लिए परिकल्पना संस्था के रजत जयंती यात्रा समारोह के अंतर्गत दिया गया इस अवसर पर कुल 7 साहित्यकारों एवं कवियों को सम्मानित किया गया  सम्मान संस्था के  अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र प्रभात  ने अंग वस्त्र मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

बिजली कनेक्शन के लिए, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर। पृथ्वीराज नगर,जन विकास समीति के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।  ज्ञापन में पृथ्वीराज नगर में सोसायटी पट्टो पर बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने,हाई टेंशन लाइन के नीचे केंद्र सरकार की 2020 की नई गाइड लाइन लागू करने आदि मांग मुख्य रूप से शामिल हैं।प्रतिनिधि मंडल में अनिल माथुर,ओम प्रकाश जाखड़ व बीजेपी के ग्रेटर वार्ड 60 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व महेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

बिसाऊ विकास मंडल का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 25 मार्च को।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर। बिसाऊ विकास मण्डल समिति के तत्वाधान में, 5 साल के इंतजार के बाद 25 मार्च को हर्षोल्लास पूर्वक होगा,होली मिलन समारोह।समारोह का पोस्टर जारी करते हुए  श्रीमती सीमा मिश्रा ने समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।समिति के श्री अनिल कल्याणी ने बताया कि हमारा प्रयास बिसाऊ के नागरिकों को‌  एकत्रित कर,हमारी संस्कृति और संस्कार को बचाने के साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान, शिव मार्ग जयपुर में सांय 4 बजे शुरू होगा।कार्यक्रम में   होली के गीत संगीत के साथ शेखावाटी की प्रसिद्ध ढप व चंग मंडली सोहन लाल तंवर एन्ड पार्टी व रंग रसिया मण्डल के कलाकार आ रहे हैं।  समारोह में सहभोज के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों,मेधावी छात्रों, किसी क्षेत्र विशेष में योग्यता प्राप्त लोगों आदि को सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गठित टीम में शंकर लाल जोशी, विष्णु जोशी, बालकिशन सिंघानिया, हरीश नोवाल, तेज कुमार जांगिड़, अभिषेक माथुर, अजय पुजारी, गोवर्धन वर्मा, शुभकरण वर्मा, गोविन्द डीडवानिआ, अजय पातुस रिया, मनोज बगाडिया व रमाका

महिला दिवस पर गोड़ियावास पंचायत में,महिला स्नानघर का लोकार्पण।

चित्र
अजमेर,नाद की आवाज। महिला दिवस के अवसर पर, अजमेर जिले की‌ ग्राम पंचायत गोड़ियावास में मेयो कॉलेज सामाजिक सोसायटी,बच्चों व स्टाफ द्वारा नारी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।        मेयो कॉलेज सोसायटी द्वारा निर्मित स्नानघर मेयो कॉलेज सामाजिक सोसायटी प्रभारी परेश महावर, सहिम खान, अमोक गौतम,शौर्य विक्रम ने गोड़ियावास पंचायत में मेयो कॉलेज सोसायटी द्वारा बनवाए गए महिला स्नानघर की जानकारी दी।शिक्षिका शालिनी भटनागर, मनीषा, निशा,नेहा ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दीं। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को सेनेट्री नेपकीन भी वितरित किए गए। गोड़ियावास मंदिर में हो रहे महाशिवरात्रि सत्संग में भी हिस्सा लिया। स्नानघर निर्माण में सहयोग करने वाले महेंद्र सिंह, प्यारेलाल मेघवंशी, दिनेश सिंह का आभार जताया। रमेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स ऐसोसिऐशन की बैठक संपन्न।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर।  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स ऐसोसिऐशन राजस्थान  की बैठक किशनलाल सोनी की अध्यक्षता में  आयोजित की गई, जिसमें समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी गई। प्रदेश में समाज के  संगठनों की निष्क्रियता को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से आये समाज बन्धुओं ने  वास्तव में समाजसेवी ओर सक्रिय संगठन के गठन पर बल दिया । बैठक में श्री इन्द्रसिंह कुदरत आसट,श्री अक्षय कड़ेल, महेन्द्र कड़ेल, श्री नरेंद्र मण्डावरा,श्री सत्यनारायण जवड़ा,श्री आकाशदीप ठकरान, श्री अशोक प्रधान, श्री मूलचदं तोषावड, श्री बालकिशन डाँवर, श्री मुरली मनोहर कड़ेल,श्री सुरेन्द्र कुमार रोडा, श्री हेमराज बामलवा, श्री ओमप्रकाश आर्य,श्री राज कुमार जांगलवा, श्री बाबूलाल सहदेव,श्री हनुमान ढल्ला, श्री लोकेश कुमार सोनी, श्री सुरेश कूकरा,श्री सुनील ढल्ला,श्री नरेश भवण, श्री कैलाशचन्द,श्री रामावतार सहदेव इत्यादि मौजूद थे।  श्री श्याम जौड़ा ने विश्वकर्मा,आर्टीजन कार्ड तथा सुकन्या कार्ड व सरकारी योजनओं की जानकारी दी। श्री हंसराज कडेल सुजानगढ़ के द्वारा इस संगठन के उन

पृथ्वीराज नगर,बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने की मांग, मुख्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
नाद की आवाज,जयपुर। पृथ्वीराज नगर,जन विकास समीति के प्रतिनिधि मंडल ने  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पृथ्वीराज नगर की बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया।  समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से पृथ्वीराज नगर के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।सम्पूर्ण राजस्थान में सोसाइटी पट्टो पर,गैर अनुमोदित कॉलोनियों,अवैध कच्ची बस्तियों ओर कियोस्क पर बिजली कनेक्शन जारी हो रहे है,लेकिन पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शन पर रोक है।इस संबंध में सरकार की ओर से न्यायालय में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए जिससे 20 हजार परिवारों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियां लगभग 35 वर्ष पुरानी है, उस समय हाई टेंशन लाइन के नीचे दिशा निर्देश नही होने के कारण सोसायटी वालो ने हाई टेंशन लाइन के नीचे 40 से 80 फ़ीट के रोड छोड़ दिये थे लेकिन 2015 में यूडीएच ने हाई टेंशन लाइन के संबंध में अधिसूचना जारी कर 132 केवी के नीचे 105 व 220 केवी के नीचे 120 फ़ीट की रोड कर दी जिससे लगभग 25 हजार परिवार पट्टो से वंचित हो गए।  गौरतलब है केंद्र

डॉ.पारीक ने संजय के. रॉय का किया सम्मान।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। रोटरी क्लब जयपुर पिंक सिटी अध्यक्ष डॉ.पी डी पारीक ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय का साहित्य एवं कला के सुंदर एवं व्यवस्थित वैश्विक उत्सव जेएलएफ के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए होटल क्लार्क्स आमेर में सम्मानित किया।  पूर्व उप शासन सचिव डॉ.पारीक ने बताया कि जेएलएफ साहित्य महाकुंभ से देश-विदेश के साहित्य एवं कला के नामचीन विद्वानों को मंच प्रदान कर जयपुर के साहित्य प्रेमियों को उनसे रूबरू होने का सुनहरा अवसर मिला है।

नाद की आवाज फरवरी 1st

चित्र
 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया।

चित्र
नादकीआवाज , जयपुर। युवा स्वर्णकार संस्था के स्थापना दिवस पर केक काटा गया,और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस डीवाईएसपी श्री नरेंद्र कुमार थे। संस्था अध्यक्ष श्री राजेंद्र रोडा ने बताया कि समाज के निचले पायदान तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है,इसी कड़ी में लगातार सात दिन तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कैंप लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। महामंत्री श्याम सुंदर जौड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं सहित अनेक समाज बंधुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाने का आवेदन किया।संगठन मंत्री बृजेश कुल्थिया ने बताया कि आवेदन कर्ता सभी सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें आगामी केंद्र से संबंधित सूचना प्रेषित की जाएगी।