गणगौर की पूजा करते, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घायल, अहमदाबाद में भर्ती।

नादकीआवाज़, उदयपुर।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के पूजा करते समय  कपड़ों में आग लग जाने से चेहरा और हाथ झुलस गया।घटना के समय वे उदयपुर स्थित अपने निवास पर गणगौर की पूजा कर रही थी,पास ही रखे पूजा के दीपक से अचानक उनकी चुनरी में आग लग गई ।

ईलाज के लिए  उन्हें उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया है।    कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की सदस्य एवं उदयपुर तथा चितौड़गढ़ की पूर्व सांसद गिरिजा व्यास के आग से झूलसकर घायल होने के समाचार ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल से बात कर डॉ. व्यास के उपचार की प्रगति और उन्हें उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को अहमदाबाद स्थित अस्पताल के चिकित्सकों से समन्वय बनाकर शीर्षस्तरीय चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।