पीसीसी सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल बने बीकानेर सम्भाग के समन्वयक ।
जयपुर,नादकीआवाज।
प्रदेश मे काग्रेस को ग्राउण्ड लेबल से लेकर उच्च स्तर पर पुनर्गठन करने, कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार करने को प्रदेश के सातों संभागों में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री त्रिलोक चंद कड़ेल ने बताया कि समन्वयकों को संभाग स्तर पर आपसी तालमेल के साथ वार्ड , मण्डल , ब्लॉक स्तर पर पुनर्गठन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसी सन्दर्भ मे गत दिनो सभी विधान सभावार इस बाबत समन्वयक नियुक्त कर प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक में फीडबैक लिया था, अब इस काम को आगे बढ़ाते हुए सम्भाग स्तर पर समन्वयक लगाए गये है।श्री त्रिलोकचंद कड़ेल (प्रदेश सचिव) को बीकानेर सम्भाग का समन्वयक बनाया गया है।
टिप्पणियाँ