बिसाऊ के नागरिकों नें जयपुर में मनाया होली मिलन समारोह।

नाद की आवाज़,जयपुर।

डफ और चंग की स्वर लहरियां व पारंपरिक गींदड़ नृत्य के साथ, बिसाऊ विकास मण्डल समिति ने होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।

जयपुर प्रवासी बिसाऊ के सभी धर्म के लोगों नें उत्साहपूर्वक भाग लेकर गंगा जमुनी तहज़ीब को साकार किया।

कार्यक्रम में बिसाऊ की बेटी प्रदेश की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा और बिसाऊ की ही सोहनलाल एंड पार्टी 

ने संगीतमय मनमोहक गीत सुनाकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। 

बिसाऊ की बहु नाद की आवाज़ की संपादक श्रीमती चंदा सोनी, स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, मैट्रो पायलेट मीना सोनी, एवं वर्षा सोनी।

संस्था के संस्थापक सदस्य वैद्य बालकृष्ण मिश्रा अजय पुजारी, जीत मोहम्मद,अखिलेश माथुर,भवानी मिश्रा, मनोज बगाडिया, विशम्बर  ठेलासरिया, प्रकाश ठेलासरिया, शंकरलाल जोशी, गोविन्द डीडवानिया, सागर नोवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वैद्य बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि 1986 मे संस्था का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में पधारे,प्रकाश सराफ, संजय जोशी SKJ ज्वेलर, लोकनाथ सोनी, जगदीश भट्ट, डॉ गोविन्द सैनी ,श्याम जेजानी, श्रवण बिरमीवाला, पंकज सिंघानिया, हरीश नोवाल, पवन पोद्दार आदि अतिथियों का स्वागत सुभाष जोशी, हरिकिशन पारीक,गोपीकिशन पारीक,और महेश सोनी ने साफा,माला पहनाकर किया।

कार्यक्रम में आए सभी लोगों का प्रिया सोनी व सहेलियों नें तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बिसाऊ की बेटी सीमा मिश्रा का स्वागत चुनड़ी ओढ़ाकर किया ।

कार्यक्रम में,डॉ प्रदीप शाह,राकेश, वैद्य श्रवन दाधीच, डॉ गोविन्द सैनी, नंदकिशोर भगवाताचार्य दीनदयाल सोलंकी इक़बाल खान, राजेंद्र लाहलरिया, सुशील कानोड़ि, केशरदेव शर्मा, चम्पालाल, अजय पातुसारिया, रवि कन्हैयालाल वर्मा, बबलू जोशी, जोहरीमाल सोनी, राजकुमार सुशील कुमार दिनोदिया, ललित गहलोत, मुकेश सैनी, बाबूलाल पातुसरिया ,महादेव चौधरी, पुरषोतम सोनी , ओमप्रकाश पोद्दार , श्रीगोपाल मिश्रा , रामनिरंजन जांगिड़ , गिरधारी गोस्वामी , सुरेंद्र चौहान , प्रदीप सोनी, रमाकांत किशनलाल , राजकुमार जोशी , जुगल किशोर लोहिया , मंगतूराम सहल , बबलू  मिश्रा भास्कर भट्ट पपु सोनी, आदि नें व्यवस्था में सहयोग किया। 

कार्यक्रम का सफल सयोजन व संचालन अनिल कल्याणी व बालकिशन सिंघानिया नें  किया। बाबूलाल सोनी प्रबंध संपादक नाद की आवाज़, मारुवेदना, NSC9 आदि के संपादक उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।