चंग की थाप,भजनों की स्वरलहरियों के बीच अंतिम संस्कार।

नादकीआवाज,जयपुर/बीकानेर। 
मृत्यु शाश्वत सत्य है,जो इस धरती पर जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है।शोक,कष्ट या चिंता की जगह भगवत भजनों के साथ सहज और सरलता से मृत्यु का स्वागत करें ऐसा देखने सुनने में कम ही आता है।


ऐसा ही एक अनूठा प्रकरण बीकानेर में सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी के अंतिम संस्कार में देखने को मिला जब चंग धमाल पर भजनों की लहरियों के साथ अंतिम संस्कार हुआ। घटना का विडियो वायरल हो रहा है।
 जानकारी के अनुसार माहेश्वरी समाज के सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का 5 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया ,अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह ले जाई गई। भावुक दृश्य तब बना जब एक ओर राजकुमार सोनी का दाह संस्कार हो रहा था और उसी के पास सोनी सिंगी मोहल्ले के युवाओं द्वारा गुलाल रंग उड़ा कर,चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुति  दी गई।इनका कहना था कि राजकुमार सोनी फागोत्सव और भजनों के रसिया थे, उनका निधन समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।लेकिन उन्हें भजनों के साथ अंतिम विदाई देना ही हमारी ओर से उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। चंग धमाल भजनों के साथ दाह संस्कार करने की घटना पहली बार ही बीकानेर में हुई है। 
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल झूमर सोनी ने बताया कि राजकुमार सोनी होली के रसिया थे और पिछले 15 वर्षों से तेलीवाड़ा सराफा बाजार की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथजी होली धमाल संग्रह में भजन लिखते थे। इस पुस्तक में होली धमाल भजन के साथ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।