ट्रोला कार से टकराया,तीन की मौके पर ही मौत, गाड़ी काटकर मृतकों के शवों को निकाला गया,
नादकीआवाज।
चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास कार और ट्रोले की भिड़ंत में तीन भाइयों की मौत हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।
हादसा देर रात हुआ। मृतक रतनगढ़ से सगाई समारोह में शामिल होकर सरदारशहर लौट रहे थे।थानाधिकारी रतनगढ़ ने बताया कि मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखा अधिकारी अरुण सोनी भी शामिल है, एक्सीडेंट में उनके बुआ के बेटे श्रीगंगानगर के निवासी डिंपल सोनी और सरदारशहर के पंकज सोनी की भी मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार परखच्चे उड़ गए,कार से भिड़ने के बाद ट्रोला भी हाईवे पर ही पलट गया इससे हाइवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
वहीं गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को पुलिस रतनगढ़ के जालान हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ