इक्यावन कुण्डीय यज्ञ,व बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित।
नादकीआवाज,जयपुर।
ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेश मंदिर में वेद स्वाध्याय पीठ, गुरुकुल,ब्रह्मपुरी के द्वारा बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक श्री कैलाश सोनी कड़ेल ने बताया कि, इस अवसर पर दस विधि स्नान,प्रायश्चित हवन, मण्डल अर्चन,ग्रह शांति हवन,उपनयन संस्कार, गुरु दीक्षा सहित,यज्ञोपवीत पर विद्वानों ने व्याख्यान दिए,जो कि सनातन संस्कृति के महत्वपूर्ण संस्कार है।नहर के गणेश मंदिर के महंत जय शर्मा व पं मानव शर्मा ने बताया कि आज हमारी युवा पीढ़ी जो सनातन धर्म से विमुख हो रही है,उसे इसका महत्व बताना आवश्यक है। यज्ञोपवीत संस्कार सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण संस्कार है।आचार्य पं. योगेश व पं महेश शर्मा ने भगवान गणपति का आह्वान कर पूजन किया। दसविधि स्नान व मुण्डन के पश्चात बाद बटुकों ने हवन किया। इस अवसर पर इक्यावन कुण्डीय भवन भी किया गया।
टिप्पणियाँ