मैढ़ ट्रस्ट का स्थापना एवं पुरस्कार समारोह जयपुर में सम्पन्न
नादकीआवाज,जयपुर।
मैढ़ ट्रस्ट,बैंगलोर का 38 वाँ स्थापना एवं पुरस्कार समारोह,स्वर्णकार सेवा सदन, जयपुर में डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, कलेक्टर जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने लक्ष्य को वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसमें जुनून होता है। हमें अपने जीवन में असफलताओं से डरना नहीं चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर अनवरत बढ़ना चाहिए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री भगवान लाल सोनी,
पूर्व महानिदेशक एसीबी ने कहा कि समाज के संपन्न परिवारों को मेधावी छात्रों को गोद लेना चाहिए,उन्होंने स्वयं एक मेधावी छात्र को गोद लेने की घोषणा भी की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राधाकिशन वर्मा ने बताया गया कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के व्यक्तियों को निर्धारित प्रक्रिया से चयन किया जाता है।यह क्रम पिछले अड़तीस वर्षों से लगातार जारी है, इसी क्रम में वर्ष 2024 के लिए श्री लक्ष्मीनारायण सोनी, जयपुर (पूर्व आई.ए.एस.) श्री महेश चन्द्र सोनी, (उदयपुर ) अंजू वर्मा,जयपुर,श्री बनवारीलाल आसट, हैदराबाद,खुशी वर्मा,जयपुर, श्री आनन्द सोनी (नागौर),कीर्ति वर्मा, तथा नेहा वर्मा को पुरस्कृत किया गया।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष और श्री अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद मायछ, श्री चन्द्रप्रकाश अग्रोया, श्री ताराचंद सोनी, श्री सुरेन्द्र सोनी, श्री हेमन्त सोनी, डॉ असीम वर्मा, श्री उमेश चन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ