पत्रकारों ने 7 सूत्री मांग पत्र जन सम्पर्क आयुक्त को सौंपा,बारह साल से लंबित विज्ञापन दर बढ़ाने की मांग।
जयपुर नादकीआवाज।
'सतपक्ष पत्रकार मंच' ने सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त सुनिल शर्मा को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें 2013 की विज्ञापन दरों में वृद्धि करने, प्रिंट मीडिया को प्रतिवर्ष न्यूनतम 6 लाख रूपए तक के अनिवार्य विज्ञापन देने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,जयपुर के पत्रकारों की बहुप्रतिक्षित 'पत्रकार आवास योजना' के त्वरित क्रियान्वयन, मीडिया कौंसिल के गठन एवं 'राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम' को तुरंत लागू करने की मांग की गई है।
सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पटेल ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त से वार्ता बेहद सकारात्मक रही, पत्रकारों को जल्द ही 'राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम' की सौगात मिलेगी ।
टिप्पणियाँ