श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न

 

नादकीआवाज,बालोतरा।(मूलचंद सोनी)

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र धतूरा के निर्देशन में स्वर्णकार समाज भवन बालोतरा में निर्विरोध संपन्न हुए,जिसमें श्री जुंजाराम सोनी, अध्यक्ष, अशोक कुमार बालोतरा, महामंत्री तथा बाबूलाल कड़ेल सिणधरी कोषाध्यक्ष चुने गए।

श्री जुंजाराम सोनी ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने व शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सबको साथ लेकर कार्य किया जाएगा। समाज के विकास हेतु हर समय तत्पर रहने का विश्वास दिलाया। 

कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के बाड़मेर जिला अध्यक्ष धनराज जी,जैसलमेर जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी, पूर्व जिला अध्यक्ष खेताराम जी, प्रदेश उपाध्यक्ष घेवर चंद जी,जालौर जिले के पूर्व अध्यक्ष हेमराज जी सहित समाज के गण मान्य बंधु उपस्थित थे। ज्वेल्स ऐसोसिएशन बालोतरा जिला अध्यक्ष मूलचन्द कडेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

चुनाव प्रभारी जुगल किशोर ने बताया कार्यकारिणी का विस्तार अग्रिम 15 दिवस के भीतर किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।