नारायण सेवा संस्थान,दो सौ दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाएगा ।
जयपुर, नादकीआवाज।
नारायण सेवा संस्थान,उदयपुर द्वारा 5 जनवरी,को मयूरा गार्डन एवं बैक्वेट हॉल,डीसीएम,अजमरे रोड, जयपुर पर,शाविर लगाकर दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।
संस्थान के आश्रम क्लस्टर हैड, हुकुम सिंह ने बताया कि, इसके पूर्व अगस्त महिने में लगाए गए शिविर में जयपुर व आस-पास के क्षेत्रों से आये 400 से अधिक दियांगों का ऑपरेशन के लिए जाँच और कृत्रिम अंगों के लिए मेजरमेंट लिया गया था,5 जनवरी को लगने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर पी आर मैनेजर,हरीश बालानी ने बताया कि, जर्मन तकनीक से बने,वजन में हल्के,टिकाऊ, मॉड्यूलर एवं उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग लगाने के साथ ही उनके रख- रखाव और इनको उपयोग में लेने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है,संस्थापक कैलाश मानव को मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिला है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके हैं। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
टिप्पणियाँ