राष्ट्रीय पत्रकार अधिवेशन जयपुर में होगा।

जयपुर नादकीआवाज। 

एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया (असमनी) द्वारा,पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय संगठन की साधारण सभा की बैठक में लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल क्रियान्वयन एवं अधिवेशन की तैयारीयों के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है,जो इस संदर्भ में सभी अंतिम निर्णय लेगी। इस कमेटी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मुख्य महासचिव तरुण जैन,कोषाध्यक्ष अमृता मौर्य, उपाध्यक्ष बाबूलाल सोनी,अजय नागर, रूपेश टिंकर एवं अभय सिंह होंगे।  

इस अवसर पर 50 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर चुके वरिष्ठतम पत्रकारों का अभिनंदन करने का निर्णय भी लिया गया।  

बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय भी लिया गया।जिसमें देश के सभी राज्यों की पत्रकारिता के इतिहास का समावेश होगा,इसके अलावा पत्रकारिता के वरिष्ठतम स्तंभों की जानकारी भी इस स्मारिका में समावेशित की जाएगी। स्मारिका के प्रकाशन के लिए राज्य के वरिष्ठतम पत्रकार गुलाब बत्रा के नेतृत्व में एक संपादक मंडल का गठन किया गया है,जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सहित अमृता मौर्य, रूपेश टिंकर, तरुण जैन, पीयूष कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र राज को  सम्मिलित किया गया है।

बैठक में प्रदेश के सभी 10 संभागों पर कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित  करने का  निर्णय लिया गया।

बैठक में संगठन महासचिव जोधपुर प्रभारी धर्मेंद्र सोनी ने राष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर, दौसा प्रभारी महेश शर्मा ने दौसा में अधिवेशन कराए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में ही कराए जाने का निर्णय लिया गया। धौलपुर से अशोक सिंहल एवं कोटा से भरत सिंह चौहान ने वित्तीय संसाधन सहित हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।