रमेश शर्मा के अर्द्ध शतक से,अजमेर ग्रामीण की जीत।
नादकीआवाज, जयपुर।
पंचायत समिति पीसांगन और अजमेर ग्रामीण के बीच,पीसांगन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच खेला गया,जिसमे अजमेर ग्रामीण की टीम विजेता रही।मैन ऑफ द मैच रमेश शर्मा रहे।
पंचायत समिति पीसांगन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर,103 रन बनाये। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने रमेश शर्मा के अर्धशतक से आठ ओवर में हो 104 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।पीसांगन की टीम में कप्तान नरेंद्र गोठरवाल,अरुण शर्मा, हेमंत, चैनाराम, साँवर सिंह, दिनेश, रमेश, नरेश, मनोज, रवि प्रजापत और राजू कुर्डिया ने भाग लिया।वही अजमेर ग्रामीण कप्तान के रविन्द्र जोधावत, रमेश शर्मा, इरफ़ान, शाहरुख़, रहमान, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र नरुका, रामावतार, गणेश, धर्मवीर, राकेश, समुन्द्र सिंह ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ