पुण्य स्मृति में,गायों के लिए सवामणी।

झुंझुनू,नादकीआवाज।

स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनू के तत्वावधान में स्व. गायत्री देवी सोनी की पुण्य स्मृति में, सवामण (50किग्रा) सामग्री गुड़, तिल,अजवान, मैथी आदि से बने हुए लड्डू गायों के लिए स्थानीय गौशाला में दिए गए। 

इस मौके पर समाज के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी,सचिव विश्वनाथ सोनी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष महेन्द्र कडेल, सह सचिव विनोद सोनी, वित्तीय सलाहकार किशोरी लाल रोडा, कैलाशचन्द्र, प्रिंस सोनी, एवं गौशाला स्टॉफ मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।