श्री मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के सभासदों का सम्मान।

जयपुर,नादकीआवाज।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के नवनिर्वाचित सभासदों को जेकेजे एंड संस द्वारा सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर समाज के उत्थान और विकास के लिए,भावी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। सभासद,घनश्याम लावट  ने इसे यादगार पल बताते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से रूके समाज के विकास को पटरी पर लाना,समाज की संपत्तीयों से अवैध कब्जों को हटाना, कोर्ट में लंबित मुकदमों में प्रभावी ढंग से समाज का पक्ष रखना है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।