प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश मौसूण का नागरिक अभिनंदन

 लूणकरणसर नादकीआवाज।

 राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किए जाने पर ओमप्रकाश मौसूण का

स्वर्णकार समाज लूणकरणसर व नेताजी मार्केट एसोसिएशन लूणकरणसर के संयुक्त तत्वावधान में

 नागरिक अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों ने श्री मौसूण को साफा और माला पहना कर शुभकामनाएं दी । श्री मौसुण ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह आगे भी सकारात्मक सोच और सेवा भावना के साथ सर्व समाज के विकास कार्यों हेतु प्रयासरत रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।