कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल के जन्मदिन पर सभासदों का सम्मान।

जयपुर, नादकीआवाज।

कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल के जन्मदिन पर, आयोजित कार्यक्रम में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के नवनिर्वाचित सभासदों और कार्यकारिणी का सम्मान किया गया, कांग्रेस पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने श्री कड़ेल को जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी,साफा माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए उनके सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। 

इस अवसर पर श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के नवनिर्वाचित सभासदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलजारी लाल सोनी पूर्व अध्यक्ष गौसेवा आयोग,फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस, मंजू शर्मा विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष, हरिनारायण घटाला, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान किसान कांग्रेस,वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल कड़ेल, मोहम्मद मंसूर आलम , खागाराम चौधरी, जय किशन वर्मा , मनोज चौधरी राजेश अत्री, महबूब भाई, नारायण मौसुण, घनश्याम लावट सभासद, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।