एक सौ एक बेटियां जयपुर में सम्मानित।
नादकीआवाज,जयपुर।
राजस्थान जड़िया एकता ,एवं सामाजिक अन्वेषण, शोध संस्था,के संयुक्त तत्वावधान में बेटी सम्मान समारोह के तहत स्वर्णकार समाज की 101 बेटियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बेनिफिट्स वैलनेश प्राइवेट लिमिटेड के राष्ट्रीय प्रमोटर श्री भगीरथ कड़ेल,और डायरेक्टर साक्षी सोनी ने बेटियों के निजी उपयोग में आने वाले 12 उत्पादों का किट देकर होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया।
आयोजक महेंद्र सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्टि न्यायधीश श्री रामअवतार सोनी,निरीक्षक गुंजन सोनी, सब इंस्पेक्टर इन्द्रा अहलावत थे।
टिप्पणियाँ