विजेन्द्र जौडा,श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के अध्यक्ष बने।

नाद की आवाज,जयपुर।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के नवनिर्वाचित सभासदों की बैठक सभा कार्यालय चांदपोल बाजार स्थित श्री गोपाल जी के मंदिर में हुई, जिसमें चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम राम त्रिवेदी ने सभी नवनिर्वाचित सभासदों को पद की शपथ दिलाई,इसके बाद सभा की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

श्री विजेंद्र जौडा ,अध्यक्ष,श्री चिरंजी लाल कार्यकारी अध्यक्ष,श्री नरेंद्र जी सोनी,श्री त्रिलोक सोनी उपाध्यक्ष,श्री देवकीनंदन सोनी महामंत्री,श्री अनिल सोनी,श्री शिव शंकर सोनी सहमंत्री,

श्री महेश सोनी को संगठन मंत्री,श्री जय सिंह जी सोनी प्रचार मंत्री, श्री ज्ञानचंद सोनी कोषाध्यक्ष,श्री राम बाबू सोनी भंडार प्रमुख,श्री रितेश सोनी हिसाब निरीक्षक तथा श्री विष्णु  सोनी को कार्यालय मंत्री चुना गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।