जयपुर की मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।


नाद की आवाज,जयपुर।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के चुनाव संपन्न हुए, संसार चंद्र रोड स्थित खंडेलवाल स्कूल में, शाम चार बजे तक लगभग चालीस प्रतिशत वोट डाले गए।

चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने बताया कि 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे,जिनमें से मतदाताओं ने  23 सभासदों को चुना है, चुने गए हैं शीघ्र ही चुने गए सभासद अध्यक्ष, महामंत्री, सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। 

चुनाव अधिकारी के अनुसार मतदाताओंने वार्ड संख्या 1 से, श्री राजाबाबू, श्री शिव शंकर, श्री घनश्याम, किरन जी, श्री नारायण,वार्ड 2से श्री विजेन्दर जोड़ा ,श्री त्रिलोक सोनी ,श्री अनिल सोनी,श्री चिरंजी लाल सोनी , श्री देवकी नन्दन सोनी, श्री महेश सोनी,

वार्ड नंबर 3 से,श्री बिहारी सोनी,श्री मनीष सोनी,श्री मदन सोनी,श्री जसवंत जी मीनाकार, श्री जयसिंह जी डाँवर वार्ड नंबर 4 से श्री रितेश सोनी, श्री ज्ञान सोनी, श्री नरेंद्र सोनी,वार्ड नंबर 5 सेश्री रामबाबू सोनी, श्री विष्णु माँडन,वार्ड नंबर 6 से श्री दिनेश सोनी, श्री राजेश सोनी को सभासद चुना है। शीघ्र ही निर्वाचित सभासदों की बैठक होगी जिसमें सभा की कार्यकारिणी का चुनाव होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।