श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।
नाद की आवाज,जयपुर।
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के चुनाव संपन्न हुए, संसार चंद्र रोड स्थित खंडेलवाल स्कूल में, शाम पांच बजे तक लगभग 40.39 प्रतिशत वोट डाले गए।
मतदान करते नादकीआवाज के प्रबंध संपादक श्री बाबूलाल सोनीचुनाव अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने बताया कि 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 23 सभासदों का चुनाव होना है, चुने गए सभासद अध्यक्ष, महामंत्री, सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।
कुल पंजीकृत मतदाता संख्या 8974 है, जिनमें से 3625 मतदाताओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया। वोटो की गिनती कल 16 दिसंबर को होगी।
टिप्पणियाँ