समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े,यही एक मात्र उद्देश्य हो: राकेश वर्मा
जयपुर, नादकीआवाज।
मैढ फाउंडेशन की "शिक्षा ,व्यवसाय और संगठन" विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक,पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री बीएल सोनी की अध्यक्षता ओर सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा ने कहा कि हमारा,उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ शिक्षा हो, स्वर्णकार समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा है।हम 5 साल में कोशिश करके पांच आइएएस समाज को दे पाए तो यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा सदन को बनाने की कोशिश में हमारी जान निकल गई,लेकिन इसका अपेक्षित लाभ अभी तक समाज को नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सुझाव ओर चर्चा के बीच मुख्य उद्देश्य गौण हो जाता है जो कि नहीं होना चाहिए, पिछले कई सालों से चर्चा ओर सुझावों के चलते समाज वहीं खड़ा है जहां था।
श्री बीएल सोनी ने कहा कि समाज के पिछड़े और दूर गांव ढाणी में बैठे अभावग्रस्त,मेधावी छात्रों को चिन्हित कर आगे लाना होगा और उनको शिक्षा से जोड़ना होगा, धनाभाव में किसी मेधावी छात्र की पढ़ाई नहीं छुटे। उन्होंने कहा की सरकार में चपरासी से लेकर आइएएस तक सब की महत्वपूर्ण भूमिका है,जो सरकार में रहकर ही समाज को फायदा पहुंचा सकते हैं।
मैढ़ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सोहनलाल कड़ेल ने बताया कि समाज का कोई भी छात्र आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित न हो इसी उद्देश्य को लेकर 2011, हैदराबाद में हमने मैढ़ फाउंडेशन की नींव रखी,आज पूरे विश्व में हमारी शाखाएं हैं, जिनकी संख्या 50 से भी अधिक है,4 महीनों में हमारा उद्देश्य मैढ़ फाउंडेशन की सौ शाखाएं खोलने का है।
इस अवसर पर समाज सेवा को सदैव तत्पर रहने वाले श्री सुमेरमल सोनी को सम्मानित किया गया।
मैढ़ फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने समाज के विकास और उत्थान के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की और भविष्य के लिए रणनीतियों पर विचार- विमर्श किया।
इस अवसर पर श्री रमाकांत जौहरी, पूर्व आईपीएस श्री फतेहचंद सोनी, श्री सीताराम भामा, श्री सूरज सोनी, श्री मनीष जोहरी, श्री रामजी लाल सोनी , डॉ तेजप्रकाश सोनी, डॉ विकास भंवर, डॉ रेखा सोनी, डॉ अनुपमा सोनी, पार्षद शिवकुमार सोनी, श्री प्रेम नारायण अग्रोया, श्री सुबोध जांगलवा, श्री दिलीप सोनी, पत्रकार श्री बाबूलाल कड़ेल, सीए श्री राजेंद्र सोनी, श्री उमेश जवड़ा, श्री सतीश सोनी, श्री त्रिलोक कड़ेल, श्री अभिषेक जंगलवा, श्री सुनील जी स्वर्णकार, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम जी जवड़ा ने किया।
टिप्पणियाँ