अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।
हैदराबाद,नाद की आवाज। भारतीय स्वर्णकार संघ ओर वेडिंग ड्रीम के संयुक्त तत्वावधान में 31अगस्त से 2 सितंबर तक (तीन दिवसीय) अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो का आयोजन किया जा रहा है।इस बी टू बी प्रदर्शनी में देश के कोने कोने से स्वर्ण कला कारीगरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के परम्परागत आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा,जिसमें कोल्हापुरी ज्वैलरी,मणिपुरी ज्वेलरी,थेवा ज्वेलरी, बंगाली ज्वेलरी ,ड्रैगन ज्वेलरी, कश्मीरी ज्वेलरी, तमिलनाडु ज्वेलरी,राजस्थानी ज्वेलरी, टेंपल ज्वैलरी, कुंदन मीना ,पोलकी आदि प्रमुख हैं। Shri Jagadish Mayach,vice president BSS देश के कोने कोने से,आभूषण शिल्प की उत्कृष्ट कारीगरी,भव्यता,ओर मनभावन डिजाइन के सोने और चांदी के आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही साथ सोने और चांदी के आभूषण बनाने की कला का लाइव प्रदर्शन भी होगा। जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो में देश के कोने कोने से आए स्वर्णकला के साधक, हस्तशिल्पी कारीगर, ओर विश्वकर्मा समुदाय के लोग, रंग बिरंगे रत्नों की सतरंगी छटा के साथ अपने हुनर ओर कला का जादू बिखेरेंगे
टिप्पणियाँ