स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई अजमीढ़ जयंती।

जयपुर, नादकीआवाज। 
चक्रवर्ती सम्राट,महाराजा अजमीढ़जी का जन्मोत्सव समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ,धूम-धाम से मनाया गया।पूरे देश के स्वर्णकार समाज ने इस अवसर पर, महाराजा अजमीढ़ जी के सम्मान में शोभा यात्रा,व कलश यात्रा निकाली,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया ।साथ ही प्री-वेडिंग शूट का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया।

महाराजा श्री अजमीढ़ जी की जयंती प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पूर्णिमा के दिन पूरे देश में स्वर्णकार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रिय निदेशक श्री घनश्याम सोनी की अध्यक्षता में आयोजित स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम द्वारा आयोजित समारोह में समाज के बुजुर्गों, सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों,महिला उद्यमियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ असीम वर्मा रोड़ा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि स्वर्णकारी व्यवसाय के साथ साथ अपने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस अवसर पर आरएएस दिव्यासोनी,सुमेरमल सोनी,शिव नारायण सोनी, हरीश कुमार सोनी आदि उपस्थित थे।
अजमेर 
अजमेर में महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी थे। इस अवसर पर 

 सरकारी कर्मचारियों, एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया।

संगरिया 
इस अवसर पर संगरिया स्वर्णकार समाज ने शोभायात्रा निकाली, भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया। पुरानी धान मंडी में अजमीढ़ जी की प्रतिमा के समक्ष स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विनोद सोनी ने दीप प्रज्वलन व माला पहनाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। 
शोभायात्रा में स्वर्णकार न समाज के सैकड़ों लोग पगड़ियां बांधे, महाराजा अजमीढ़जी के जयकारे लगाते नजर आए।
बीकानेर
बीकानेर स्वर्णकार समाज ने श्री अजमीढ जी महाराज की शोभायात्रा का आयोजन किया,गंगाशहर से प्रारम्भ होकर  बीकानेर क़े प्रमुख मार्गो से होते हुऐ रानी बाजार स्वर्णकार भवन पहुंची।
जहाजपुर 
स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती के अवसर पर श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज संस्थान के तत्वावधान में शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
शोभायात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर समाज के पंचायती नोहरे में पहुंची,जहां पर सामाजिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि शाहपुरा नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी रहे। 
गुलाबपुरा में वृद्धजनों सम्मान
इस अवसर पर गुलाबपुरा कस्बे में श्री सिद्ध गणेश मंदिर से महारा‌जा अजमीढ़ जी की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनो एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया। 
शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
पुष्कर प्री-वेडिंग का बहिष्कार 
प्रेम प्रकाश आश्रम पुष्कर में महाराजा अजमीढ़ की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय महामंत्री दुलीचंद व कोषाध्यक्ष सज्जन लावट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में उपस्थित समाज बंधुओं से प्री-वेडिंग शूट का बहिष्कार करने का आह्वान किया। 

महाराजा अजमीढ़ जी मैढ़  क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव हैं तथा स्वर्ण आभूषण कला जनक है,वे ब्रह्मा जी की 28वीं पीढ़ी में थे और हस्तिनापुर के राजा महाराज हस्ती के ज्येष्ठ पौत्र थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।