बड़ीसादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन को अफीम के साथ एनसीबी ने पकड़ा।

जयपुर,नादकीआवाज।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो(एनसीबी) ने उदयपुर जिले की गोगुंदा पुलिस के साथ मिलकर गोगुंदा टोल प्लाजा के पास क्रेटा कार में 10 किलो 450 ग्राम अफीम के साथ बड़ी सादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पितलिया और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि पिछले पांच महीने से एनसीबी की टीम पितलिया को ट्रैक कर रही थी। अफीम की खरीद-फरोख्त की सूचना पर एक लग्जरी गाड़ी का मंदसौर से पीछा कर रही एनसीबी की टीम ने गोगुंदा टोल नाके के पास गाड़ी को रुकवाया।श्री सोनी ने बताया कि एनसीबी टीम को पुख्ता सूचना थी, इसी के चलते गाड़ी को मिस्त्री की मदद से अलग-अलग जगह से खुलवाकर तलाशी ली गई, तो  पाया कि गाड़ी के डीजल टैंक में एक विशेष चैंबर बनाया हुआ है, इसमें अफीम के 3 पैकेट मिले। 50 लीटर के टैंक में आधे से ज्यादा जगह चैंबर के लिए ही खाली छोड़ी गई थी। 
क्रेटा कार का डीजल टैंक का चैंबर जिसमें अफीम छिपाइ गई।

आरोपी निर्मल पितलिया ने टीम से कह दिया कि वह बड़ीसादड़ी से विधायक और सहकारिता मंत्री गौतम दक का रिश्तेदार है। लेकिन एनसीबी ने बिना किसी प्रभाव में आए कार्रवाई जारी रखी।उन्होंने बताया कि बरामद अफीम डीजल टैंक के चैंबर में छिपा रखी थी, साढ़े दस किलो परिष्कृत उच्च क्वालिटी की इस अफीम की  कीमत 52 लाख है। उन्होंने कहा कि मंदसौर से खरीदी, गई अफीम को सांचौर बेचने जा रहे थे

श्री सोनी ने बताया कि पीतलिया दो साल पहले निर्मल पितलिया बड़ीसादड़ी नगरपालिका का चेयरमैन था,जोकि ठेकेदार से चार लाख रुपए की रिश्वतखोरी के मामले में बर्खास्त हुआ था।

श्री सोनी ने बताया कि,पितलिया ने मंदसौर से यह अफीम सवा लाख रुपए किलो में खरीदी थी। जिसे दो गुना भाव में सांचौर बेचने जा रहा था। 

एनसीबी की यह दो साल की बड़ी कार्रवाई है जिसे एनसीबी टीम संजय कुमार आचार्य एवं  गोगुंदा सीआई शैतानसिंह नाथावत और जाप्ते के सहयोग से पूरा किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।