बगड़िया भवन मशहूर जूस की दुकान,सड़े फंगस लगे फलों का जूस बिकता मिला।

जयपुर, नादकीआवाज।

प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार—मिलावट पर वार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बगड़िया भवन स्थित जूस की दुकान की जांच की गई जिसमें बहुत ही चिंताजनक और गंदगी  के माहौल में कीड़े-मकोड़ो,ओर काली पीली शैवाल,फंगस लगे सड़े-गले फलों से जूस बनाया जा रहा था।https://youtube.com/@nadkiawaz?si=hKjW0mMPu8uHXTCc

अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि दुकान की अव्यवस्था और गंदगी का आलम देखकर जांच अधिकारीयों की आंखें फटी की फटी रह गई।  बदबूदार और अनहाइजीनिक वातावरण में,जांच पूरी करनी पड़ी। गंदगी का आलम यह था की जगह-जगह कीड़े पड़े हुए थे, जिस टेबल पर जूस बनाया जा रहा था उसके जंग लगी थी, सड़े गले काली फंगस लगे पपीता ओर केलों का जूस बनाया जा रहा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।