विश्व फोटोग्राफी दिवस पर,फोटो पत्रकारों का सम्मान।
जयपुर , नादकीआवाज।
विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला साधना से प्रकृति की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है। फोटोग्राफी को अपना पैशन बनाया, बेहतरीन तस्वीर खींचकर लोगों को अपने हुनर से रोमांचित किया।रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष गिरधर माहेश्वरी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जो लोग शब्दों के जरिए अपनी बात नहीं कर सकते उनके लिए फोटोग्राफी बहुत अच्छा विकल्प है।
रोटरी क्लब जयपुर की ओर से आयोजित विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर रोटरी सभागार में राज्य के वरिष्ठ छायाकार अजय सोलोमन तथा राम सिंह चौहान को उत्कृष्ट फोटो पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष गिरधर माहेश्वरी रोटेरियन प्रशांत पाल, शांतिलाल गंगवाल,आर के शर्मा, जे डी माथुर,मोजेज फिलोमन,उजास जैन ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र ,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर सुरेन्द्र जैन पारस ,भागीरथ ब्रेसनेट और राकेश शर्मा राजदीप का स्लाइड शो हुआ। जिसमें बेस्ट मोमेंट के फोटो प्रदर्शित किए गए।
टिप्पणियाँ