अंतरराष्ट्रीय स्वर्णकला प्रदर्शनी विदेशी धरती पर भी : दुलीचंद कड़ेल
सरदार शहर,नादकीआवाज।
भारतीय स्वर्णकार संघ और मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सरदार शहर के संयुक्त तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक रतनलाल डावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें "अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" की जानकारी देते हुए बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुलीचंद कड़ेल ने बताया कि समाज बंधुओ के व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने की शुरुआत है,यदि समाज,साथ दे तो यह प्रदर्शनी विदेशी धरती पर भी आयोजित हो सकती है, सरकार से भी इसमें यथोचित सहयोग मिलेगा।
प्रदेश महामंत्री बाबूलाल कड़ेल ने बताया कि "इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" का आयोजन 31अगस्त से 2 सितंबर (तीन दिवसीय ) तक जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग एक सौ स्टाल लगाई जाएगी,दो मीटर चौड़ी चार मीटर लंबी एक स्टाल का शुल्क एक लाख रुपए रखा गया है,एम एस एम ई की शर्तें पूरी कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अस्सी हजार रुपए (80 प्रतिशत) का पुनर्भरण सरकार द्वारा स्टाल लगाने वाले व्यापारी को उसके बैंक खाते में किया जाएगा।
बैठक में भारतीय स्वर्णकार संघ के सह सचिव श्री कृष्णा सोनी,श्री मोहनलाल ढल्ला,श्री हनुमानमल रोडा, श्री सांवरमल रोडा, श्री दिनेश जांगला,श्री सुबोध जांगलवा, श्री राजकुमार जांगलवा, श्री विकास डावर, श्री रामवतार मौसूण, श्री मनोज भामा, श्री मोहनलाल तोषावड़, श्री शिवभगवान ढल्ला, श्री राकेश छापरवाल, श्री रामकिशन मौसूण, श्री विनोद रोडा श्री हनुमान प्रसाद मोसुण आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ