लाखों लीटर शुद्ध पानी नालियों में,जिम्मेदार नींद में।

जयपुर,नादकीआवाज।

पानी बचाओ,बिजली बचाओ, का यह नारा जहां आम आदमी को बूंद-बूंद पानी बचाने को प्रेरित कर रहा है, वहीं सरकारी कर्मचारी अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। मानसरोवर के महावीर मार्ग में पानी की लाइन पिछले 15 दिन से लीक हो रही है, लाखों लीटर पीने का शुद्ध पानी नालियों में बह गया, लेकिन बार-बार सूचना शिकायत के बाद भी किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

महावीर मार्ग,अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, में पानी की लाइन पिछले 15-20 दिनों से टूटी पड़ी है, जिससे पीने का शुद्ध पानी नालियों में बह रहा है,अब तक लाखों लीटर पानी बह चुका है।

स्थानीय निवासी संजू माथुर ने बताया कि,पिछली दीपावली से अब तक लगभग 6-7 जगह से  यहां पानी की लाइन टूट चुकी है,पहले खुदाई कर पाइप लाइन डाली, सर्विस लाइन जोड़ी लेकिन सड़क को नहीं ठीक किया जिसकी वजह से बार-बार पानी लीक होता रहता है,अभी भी हो रहा है।कोई अधिकारी कर्मचारी जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं, उपभोक्ता, परेशान, शुद्ध पानी की बरबादी अलग। अधिकारी सर्विस लाइन बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।