अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला प्रदर्शनी 31अगस्त से जयपुर में।

जोधपुर, नादकीआवाज।

   भारतीय स्वर्णकार संघ और श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था जोधपुर, के संयुक्त तत्वावधान में सोजती


गेट स्थित समाज भवन में, अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुली चंद कड़ेल ने बताया कि,समाज के उत्थान और व्यवसाय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पकड़ स्थापित करने के लिए जयपुर के बिड़ला सभागार में "इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्णकला शो" (IVSS EXHIBITION) का आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा किया जा रहा,यह आयोजन वास्तविक आभूषण निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में एक अभूतपूर्व अवसर है,जिसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

इस अवसर पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मायछ ने कहा कि यह स्वर्ण कला के असली निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की शुरुआत है।यह आयोजन अब तक के इतिहास में अनूठा और समाज बंधुओ के लिए समर्पित है। 

इस अवसर पर श्री बाबूलाल कूकरा, श्री नवीन सोनी, श्री अरुण कश्यप,मनीष सोनी, श्री कृष्णा खलबलिया, श्री दयाराम कड़ेल,आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।