बीएसएस का बियालिसवां गोल्ड वेल्युअर प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन शिविर संपन्न।

हैदराबाद,नादकीआवाज।

भारतीय स्वर्णकार संघ, एवं मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, हैदराबाद-सिकंदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में बियालिसवां "गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन"शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय स्वर्णकार संघ के तेलंगाना प्रदेश महामंत्री बजरंग लाल मायछ ने बताया कि, तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमएसएमई-पीपीडीसी के   एमएसएमई पीपीडीसी के अधिकृत प्रशिक्षक श्रीमती सौम्या सेल्वाकुमार,व राजा हरिवेंकेट एवं अधिकृत सहायक प्रशिक्षक कृष्णा सोनी ने 65 प्रशिक्षणार्थियों को ध्योरेटिकल एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया। पवन कुमार मायछ की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा (मायछ),बीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचन्द कड़ेल,महामंत्री राजेंद्र कुमार तोषावड़, उपाध्यक्ष विनोद कुमार भामा (गुवाहाटी), उपाध्यक्ष रमेश कूकरा,डॉ. प्रकाशचंद सणकत (मुम्बई), बीएसएस के प्रांतीय अध्यक्ष युगल किशोर कड़ेल, राजस्थान प्रदेश महामंत्री बाबूलाल सोनी,हैदराबाद समाज के वरिष्ठ सदस्य टीपू किंकाण, समाज के पूर्व अध्यक्ष सीताराम कड़ेल, राष्ट्रीय संस्था के उपाध्यक्ष बाबूलाल कूकरा (जोधपुर), व जयपुर से पत्रकार श्याम सणकत उपस्थित थे।

महाराजा अजमीढ़जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात समाज के समर्पित कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाज सेवी बजरंगलाल धुप्पड़ को उनकी अनमोल सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा शॉल, मोती की माला व स्मृति चिह्न देकर किया गया। अवसर पर भारतीय स्वर्णकार संघ की ओर से कार्यक्रम के आयोजकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समाज के उत्थान हेतु विचार व्यक्त किए। दुलीचन्द कड़ेल ने व्यवसाय से जुड़ी सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।