गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर हैदराबाद में ।
नादकीआवाज,हैदराबाद।
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, हैदराबाद-सिकंदराबाद तथा भारतीय स्वर्णकार संघ, तेलंगाना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में,8से10जून तक ,गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर एवं सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन राजस्थानी स्नातक संघ भवन में किया जाएगा।
महामंत्री द्वारकाप्रसाद मायछ ने बताया, एमएसएमई पीपीडीसी आगरा तथा एसएमएमई इंदौर के सहयोग से गवर्नमेंट अप्रूव्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य में बसे समाज बन्धुओं के बीच स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित यह 42वाँ शिविर है। इसे सफल बनाने के लिए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीशप्रसाद मायछ एवं भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचन्द कड़ेल स्थानीय समाज के पदाधिकारियों के साथ प्रयासरत हैं।
शिविर बैंक, कस्टम, इनकम टैक्स, जीएसटी आदि विभागों में स्थाई या अस्थायी रोजगार के साथ निजी व्यवसाय को बढ़ोत्तरी के लिए सहायक होगा । 8 जून को सुबह 9 बजे से आरंभ होने वाले प्रशिक्षण शिविर का समापन 10 जून को शाम 6 बजे होगा।
टिप्पणियाँ