स्वर्ण कला प्रदर्शनी 31अगस्त से जयपुर में।

नाद की आवाज,बाबूलाल सोनी।

आगामी 31 अगस्त से 2 सितंबर, तीन दिन जयपुर, में देश के कोने कोने से आए स्वर्णकला के साधक, हस्तशिल्पी कारीगर, ओर विश्वकर्मा समुदाय के लोग, रंग बिरंगे रत्नों की सतरंगी छटा के साथ अपने हुनर ओर कला का जादू बिखेरेंगे,बेहतरीन कलाकृतियां प्रदर्शित करेंगे।

भारतीय स्वर्णकार संघ ओर वेडिंग ड्रीम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित‌ अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्ण कला प्रदर्शनी में देश के कोने -कोने से स्वर्ण कला कारीगरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की परम्परागत आभूषणों का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें कोल्हापुरी ज्वेलरी,मणिपुरी ज्वेलरी,थेवा ज्वेलरी, बेंगाली ज्वेलरी ,ड्रैगन ज्वेलरी, कश्मीरी ज्वेलरी, तमिलनाडु ज्वेलरी,राजस्थानी ज्वेलरी, टेंपल ज्वैलरी, कुंदन मीना ,पोलकी आदि प्रमुख हैं।भारतीय आभूषण शिल्प की उत्कृष्ट भव्यता ओर मनभावन 

सोने और चांदी क गहने सभी प्रदेशों  ज्वेलरी के साथ ही साथ सोने और चांदी के आभूषण बनाने की कला का लाइव प्रदर्शन भी होगा।

भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुलीचंद कड़ेल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह  प्रदर्शनी स्वर्ण-रजत कला के के लिए मील का पत्थर साबित होगी । पहली बार पारम्परिक आभूषण निर्माताओं को एक सशक्त मंच के माध्यम से अपनी कला को आम जनता के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा। साथ ही खरीददारों से संवाद स्थापित होने के साथ ही साथ अपनी प्रतिष्ठा ओर साख को उपभोक्ता ओर खरीदारों के बीच बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

इसके साथ ही खरीदारों और मैन्युफैक्चरर के बीच बिचौलियों की मध्यस्थता खत्म होगी खत्म होगी जिससे कलाकार को पूरा दाम मिलेगा,खरीददारों को उचित मूल्य पर आभूषण ज्वेलरी मिल सकेगी। 

साथ ही आभूषण बनाने में आवश्यक महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी मिलेगी। बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में लगभग 120 स्टाल लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जेमोलोजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अमेरिका (GIA) एंड वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC), नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (NGJCI), राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI), जेमोलोजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (GII)सरकारी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है। सोने और चांदी के आभूषण निर्माताओं को इस अभूतपूर्व अवसर का लाभ उठाना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।