ई-रिक्शा मजदूर यूनियन ने जोन एवं बारकोड के लिए शुरू किया सर्वे।

नादकीआवाज,जयपुर। 

जयपुर शहर में ई-रिक्शा को सुचारू रूप से चलानें के लिए प्रशासन द्वारा शहर को

जोन में बाँटा हैं।प्रत्येक जोन में एक निश्चित संख्या में ई-रिक्शा चलाने की अनुमति होगी। इसके लिए सर्व-ई-रिक्शा मजदूर युनियन द्वारा सभी ई रिक्शा चालको से फार्म भरवाया जा रहा है,जिसमें ई-रिक्शा चालक के निवास स्थल के करीब का जोन भरवाया जा रहा है।फार्म में ई रिक्शा का नम्बर,आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नम्बर अंकित किए जा रहे है। यूनियन का प्रयास है कि,रिक्शा चालको को अपने निवास स्थल के पास ही रिक्शा चलाने की अनुमति मिल सके,साथ ही उन्हें इज्जत से रोड़ पर चलने का अधिकार मिल सके।


यूनियन के अध्यक्ष विजय भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ई-रिक्शा चालकों को अपने कागज पूरे करने के लिए भी समझाइश की जा रही है,जोन और बारकोड़ प्राप्त करने लिए रिक्शा चालक को आर. सी.,लाईसेंस इन्स्योरेन्स एवं फिटनस प्रमाण पत्र आदि पूरे करने होंगे। जोन बंटवारे के बाद एक निश्चित संख्या में ई-रिक्शा चलने पर रिक्शा चालको की आय में वृद्धी होगी साथ ही इनसे होने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।