महिला दिवस पर गोड़ियावास पंचायत में,महिला स्नानघर का लोकार्पण।

अजमेर,नाद की आवाज।

महिला दिवस के अवसर पर, अजमेर जिले की‌ ग्राम पंचायत गोड़ियावास में मेयो कॉलेज सामाजिक सोसायटी,बच्चों व स्टाफ द्वारा नारी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

       मेयो कॉलेज सोसायटी द्वारा निर्मित स्नानघर

मेयो कॉलेज सामाजिक सोसायटी प्रभारी परेश महावर, सहिम खान, अमोक गौतम,शौर्य विक्रम ने गोड़ियावास पंचायत में मेयो कॉलेज सोसायटी द्वारा बनवाए गए महिला स्नानघर की जानकारी दी।शिक्षिका शालिनी भटनागर, मनीषा, निशा,नेहा ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दीं। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को सेनेट्री नेपकीन भी वितरित किए गए।

गोड़ियावास मंदिर में हो रहे महाशिवरात्रि सत्संग में भी हिस्सा लिया। स्नानघर निर्माण में सहयोग करने वाले महेंद्र सिंह, प्यारेलाल मेघवंशी, दिनेश सिंह का आभार जताया। रमेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।