राष्ट्रीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स ऐसोसिऐशन की बैठक संपन्न।

नादकीआवाज, जयपुर। 

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स ऐसोसिऐशन राजस्थान  की बैठक किशनलाल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी गई।

प्रदेश में समाज के  संगठनों की निष्क्रियता को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से आये समाज बन्धुओं ने  वास्तव में समाजसेवी ओर सक्रिय संगठन के गठन पर बल दिया ।

बैठक में श्री इन्द्रसिंह कुदरत आसट,श्री अक्षय कड़ेल, महेन्द्र कड़ेल, श्री नरेंद्र मण्डावरा,श्री सत्यनारायण जवड़ा,श्री आकाशदीप ठकरान, श्री अशोक प्रधान, श्री मूलचदं तोषावड, श्री बालकिशन डाँवर, श्री मुरली मनोहर कड़ेल,श्री सुरेन्द्र कुमार रोडा, श्री हेमराज बामलवा, श्री ओमप्रकाश आर्य,श्री राज कुमार जांगलवा, श्री बाबूलाल सहदेव,श्री हनुमान ढल्ला, श्री लोकेश कुमार सोनी, श्री सुरेश कूकरा,श्री सुनील ढल्ला,श्री नरेश भवण, श्री कैलाशचन्द,श्री रामावतार सहदेव इत्यादि मौजूद थे। 

श्री श्याम जौड़ा ने विश्वकर्मा,आर्टीजन कार्ड तथा सुकन्या कार्ड व सरकारी योजनओं की जानकारी दी।

श्री हंसराज कडेल सुजानगढ़ के द्वारा इस संगठन के उन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।