स्वर्णकारों पर हमले की निंदा, हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग,पुलिसआयुक्त जयपुर को ज्ञापन सौंपा।
कुर्सी से हमला करते समाज कंटक
जयपुर,नादकीआवाज।
महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक,कार्यक्रम के दौरान,अतिक्रमणकर्ता, असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए झगड़े,गाली गलोज की घटना की,कड़ी निन्दा करते हुए,मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा ने जयपुर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और,यथाशीघ्र करने को मांग की गई है।
घटना को लेकर मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर की आवश्यक बैठक गोपाल जी के मंदिर में आयोजित की गई,जिसमें अतिक्रमणकारियों के द्वारा किए गए झगड़े- फसाद पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया,साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस आयुक्त जयपुर को ज्ञापन देकर दोषी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया गया।
ज्ञातव्य है कि, महाशिवरात्रि 18फरवरी को भूरिया की प्याऊ बेहदेव जी की बगीची में स्थित भोलेनाथ शंकर के मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समाज की भूमि पर अतिक्रमण करनेवाले,असामाजिक तत्वों ने झगड़ा कर, गाली गलोज की,दरी पट्टी उठाकर फैंक दी,कुर्सी,डंडों से हमला कर दिया।
शिवजी का अभिषेक पूजा अर्चना भी नहीं करने दी। भोलेनाथ के प्रसाद की 2 टंकी शरबत को रास्ते में फैला दिया, कुर्सियां, दरिया उठाकर सड़क पर फैंक दी। अतिक्रमणकारियों की औरतें बच्चे पुरुष सभी कार्यक्रम स्थल पर लाठी डंडे लेकर आ गए, समाज के लोगों को अपने ही पुस्तैनी मंदिर से भागना पड़ा।
नाद की आवाज ने पिछले अंकों में इस विषय में बहुत विस्तार से लिखा है,समाज को,इस अनहोनी से चेताया भी था, तुच्छ ओर मूंछों की लड़ाई को छोड़कर एक जाजम पर आने की सलाह दी गई थी।आप इसे,नादकीआवाज की साईट पर, (इस लिंक www.naadkiawaz.page) पर जाकर देख सकते हैं।
टिप्पणियाँ