बाबूलाल सोनी/नादकीआवाज़, जयपुर। बिसाऊ विकास मंडल समिति, पिछले पच्चीस वर्ष से शेखावाटी की विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला के प्रसार एवं संरक्षण के लिए समर्पित है।साथ ही संस्था का मुख्य उद्देश्य जयपुर में रहने वाले बिसाऊ के नागरिकों को एक मंच पर लाकर आपसी सामंजस्य बढ़ाना है। संस्था के गठन के पीछे बिसाऊ के मूल निवासी जयपुर प्रवासी कुछ अतिउत्साही लोगों की सकारात्मक सोच है,जो अपने घर बिसाऊ से दूर जयपुर में रहकर अपने व्यवसाय, नौकरी, मेहनत से अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे,साथ ही अपनी सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला को भी पोषित कर रहे थे। श्री रमेश चंद्र शर्मा,श्री शिव कुमार पुजारी ,श्री जगदीश प्रसाद जांगिड़ ,श्री केशरदेव मिश्र,श्री शंकरलाल जोशी,श्री संजय शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,श्री विमल कुमार जेजानी ,श्री अशोक जांगिड़,श्री काशीनाथ कानोड़िया,श्री श्याम बजाज, श्री गोविंदराम जोशी, श्रीअजात शत्रु सिंह श्री सत्यनारायण जांगिड़,श्री केशव देव सोनी,(कड़ेल)पुत्र श्री लूणकरण सोनी के अथक प्रयास और परिश्रम से यह संस्था दिनों दिन आगे बढ़ती रही। बिसाऊ विकास मण्डल समिति,के नाम से संस्था का जयपुर में 6 मार्च 2009...