संदेश

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात

चित्र
नादकीआवाज़,जयपुर।  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर ने मुलाकात की। श्री शर्मा से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।  इस अवसर पर श्री शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों के बीच विधायी प्रक्रियाओं, सुशासन और राज्यों के मध्य आपसी सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

गणगौर की पूजा करते, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घायल, अहमदाबाद में भर्ती।

चित्र
नादकीआवाज़, उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के पूजा करते समय  कपड़ों में आग लग जाने से चेहरा और हाथ झुलस गया।घटना के समय वे उदयपुर स्थित अपने निवास पर गणगौर की पूजा कर रही थी,पास ही रखे पूजा के दीपक से अचानक उनकी चुनरी में आग लग गई । ईलाज के लिए  उन्हें उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया है।    कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की सदस्य एवं उदयपुर तथा चितौड़गढ़ की पूर्व सांसद गिरिजा व्यास के आग से झूलसकर घायल होने के समाचार ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल से बात कर डॉ. व्यास के उपचार की प्रगति और उन्हें उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को अहमदाबाद स्थित अस्पताल के चिकित्सकों से समन्वय बनाकर शीर्षस्तरीय चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के न...

पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न,कार्यकारिणी ने काम संभाला।

चित्र
ना द की आवाज़,जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा ने शपथ ग्रहण कर प्रबन्ध कार्यकारिणी के साथ विधिवत कार्यभार संभाला।  पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित समारोह में पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, प्रेस क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मिलापचन्द डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने प्रेस क्लब संचालन के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा,सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित हुए। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी मिलकर पत्रकार एवं क्लब हित में कार्य करेगी। निर्वाचन मण्डल ने नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी ने चुनाव मण्डल को माला, साफा एवं आभार पत्र देकर सम्मानित किया। महासचिव मुकेश चौधरी ने आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि 30 मार्च को सम्पन्न हुए चुनावों में अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष ड...

केंद्रीय विद्यालय 3 जयपुर में दीक्षांत समारोह।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। झालाना डूँगरी जयपुर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह डॉ अनुराग यादव उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती इन्द्रा मुदगल, श्री माधो सिंह और श्री विकास गुप्ता सहायक आयुक्त उपस्थित थे l विद्यालय प्राचार्य श्री निशिकांत अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 5 के विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा का प्रथम चरण पूरा कर अगली कक्षा में जा रहे है,उन सभी के सम्मान में यह आयोजन किया गया है l विद्यार्थियों को जब अपने अभिभाभावकों के सामने सम्मानित किया जाता है तो उनमें आत्मविश्वास एवं गौरव की वृद्धि होती है l मुख्याध्यापक श्री रवि कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया l कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनुराग यादव ने कहा कि आधारभूत चरण और प्रारंभिक चरण की शिक्षा जीवन को मजबूत नींव प्रदान करती है,विद्यार्थी इस अवस्था में विद्यालयी शिक्षा के साथ - साथ बाहरी परिवेश से भी परिचित ह...

बिसाऊ के नागरिकों नें जयपुर में मनाया होली मिलन समारोह।

चित्र
नाद की आवाज़,जयपुर। डफ और चंग की स्वर लहरियां व पारंपरिक गींदड़ नृत्य के साथ, बिसाऊ विकास मण्डल समिति ने होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जयपुर प्रवासी बिसाऊ के सभी धर्म के लोगों नें उत्साहपूर्वक भाग लेकर गंगा जमुनी तहज़ीब को साकार किया। कार्यक्रम में बिसाऊ की बेटी प्रदेश की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा और बिसाऊ की ही सोहनलाल एंड पार्टी  ने संगीतमय मनमोहक गीत सुनाकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।  बिसाऊ की बहु नाद की आवाज़ की संपादक श्रीमती चंदा सोनी, स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, मैट्रो पायलेट मीना सोनी, एवं वर्षा सोनी। संस्था के संस्थापक सदस्य वैद्य बालकृष्ण मिश्रा अजय पुजारी, जीत मोहम्मद,अखिलेश माथुर,भवानी मिश्रा, मनोज बगाडिया, विशम्बर  ठेलासरिया, प्रकाश ठेलासरिया, शंकरलाल जोशी, गोविन्द डीडवानिया, सागर नोवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वैद्य बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि 1986 मे संस्था का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में पधारे,प्रकाश सराफ, संजय जोशी SKJ ज्वेलर, लोकनाथ सोनी, जगदीश भट्ट, डॉ गोविन...

मियां बीवी ने ठगे 34,लाख

चित्र
 

चंग की थाप,भजनों की स्वरलहरियों के बीच अंतिम संस्कार।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर/बीकानेर।  मृत्यु शाश्वत सत्य है,जो इस धरती पर जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है।शोक,कष्ट या चिंता की जगह भगवत भजनों के साथ सहज और सरलता से मृत्यु का स्वागत करें ऐसा देखने सुनने में कम ही आता है। ऐसा ही एक अनूठा प्रकरण बीकानेर में सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी के अंतिम संस्कार में देखने को मिला जब चंग धमाल पर भजनों की लहरियों के साथ अंतिम संस्कार हुआ। घटना का विडियो वायरल हो रहा है।  जानकारी के अनुसार माहेश्वरी समाज के सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का 5 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया ,अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह ले जाई गई। भावुक दृश्य तब बना जब एक ओर राजकुमार सोनी का दाह संस्कार हो रहा था और उसी के पास सोनी सिंगी मोहल्ले के युवाओं द्वारा गुलाल रंग उड़ा कर,चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुति  दी गई।इनका कहना था कि राजकुमार सोनी फागोत्सव और भजनों के रसिया थे, उनका निधन समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।लेकिन उन्हें भजनों के साथ अंतिम विदाई देना ही हमारी ओर से उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। चंग धमाल भजनों के साथ दाह संस्कार कर...

पीसीसी सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल बने बीकानेर सम्भाग के समन्वयक ।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।   प्रदेश  मे काग्रेस  को ग्राउण्ड लेबल  से लेकर उच्च  स्तर पर पुनर्गठन करने, कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार करने को प्रदेश के सातों संभागों में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री त्रिलोक चंद कड़ेल ने बताया कि समन्वयकों को संभाग स्तर पर आपसी तालमेल के साथ वार्ड , मण्डल , ब्लॉक स्तर  पर पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी  सन्दर्भ  मे  गत दिनो  सभी विधान सभावार इस बाबत समन्वयक नियुक्त कर प्रदेशाध्यक्ष  श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक में फीडबैक लिया था, अब इस काम को आगे बढ़ाते हुए सम्भाग स्तर पर समन्वयक  लगाए  गये है।श्री त्रिलोकचंद कड़ेल (प्रदेश सचिव) को बीकानेर  सम्भाग का समन्वयक  बनाया गया है।

होम्योपैथी चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने राज्यपाल श्री बागडे से मुलाकात की।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने श्री विजय वातोडकर के नेतृत्व में राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से  राजभवन में मुलाकात की। श्री बागडे ने इस दौरान उनसे संवाद कर राजस्थान की संस्कृति और विरासत के बारे में अवगत कराया। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का उपयोग पीड़ित मानवता की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने का आह्वान किया।

आरोग्य मेला, जेकेके जयपुर में,चार मार्च तक।

चित्र
 

श्रीवेद व्यास एंव श्री मनोहर सिंह राठौड़ को सूरजमल मोहता साहित्य पुरस्कार।

चित्र
 नादकीआवाज,जयपुर। साहित्य समिति राजगढ़ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल मोहता साहित्य पुरस्कारों का आयोजन,जिला विधिक प्राधिकरण,अलवर के सचिव श्री मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में किया गया।   इस अवसर पर वर्ष 2023 के लिए साहित्यकार, श्रीवेद व्यास (जयपुर) को,व 2024 के लिए श्री मनोहर सिंह राठौड़ (जोधपुर) को सूरजमल मोहता साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में दोनों साहित्यकारों को पचास हजार रुपए नकद, शाल, श्रीफल, मुक्तामाला, प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि, मोहता संस्थानों के चैयरमेन श्री वर्धन मोहता,विशिष्ट अतिथि राजेश सिहाग सी.आई., राजगढ़ व श्याम सुंदर शर्मा सचिव, नगरश्री चूरू थे।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन, चिकित्सक, शिक्षाविद व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।               

सतीश मंडावरा भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत।

चित्र
नाद की आवाज, जयपुर। शान ए भारत फाऊंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्र कुमार सांभरवाल ने सतीश सोनी मंडावरा को शान ए भारत फाउंडेशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री मंडावरा की नियुक्ति का स्वर्णकार समाज ने स्वागत करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक वीरेंद्र सायलोन ,राष्ट्रीय महामंत्री  बाबूलाल मुंडियाखेड़ा, गजे सिंह पुनिया ,मनीष कुमार सोनी , महेश यादव,पवन धनखड़, सुरेंद्र यादव, धर्मबीर सिंह का आभार प्रकट किया है।

पत्रकारों ने 7 सूत्री मांग पत्र जन सम्पर्क आयुक्त को सौंपा,बारह साल से लंबित विज्ञापन दर बढ़ाने की मांग।

चित्र
 जयपुर नादकीआवाज। 'सतपक्ष पत्रकार मंच' ने सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त सुनिल शर्मा को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें  2013 की विज्ञापन दरों में वृद्धि करने, प्रिंट मीडिया को प्रतिवर्ष न्यूनतम 6 लाख रूपए तक के अनिवार्य विज्ञापन देने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,जयपुर के पत्रकारों की बहुप्रतिक्षित 'पत्रकार आवास योजना' के त्वरित क्रियान्वयन, मीडिया कौंसिल के गठन एवं 'राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम' को तुरंत लागू करने की  मांग की गई है। सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पटेल ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त  से वार्ता बेहद सकारात्मक रही, पत्रकारों को जल्द ही 'राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम' की सौगात मिलेगी । 

ट्रोला कार से टकराया,तीन की मौके पर ही मौत, गाड़ी काटकर मृतकों के शवों को निकाला गया,

चित्र
नादकीआवाज। चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास कार और ट्रोले की भिड़ंत में तीन भाइयों की मौत हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसा देर रात हुआ। मृतक रतनगढ़ से सगाई समारोह में शामिल होकर  सरदारशहर लौट रहे थे।   थानाधिकारी रतनगढ़ ने बताया कि मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखा अधिकारी अरुण सोनी भी शामिल है, एक्सीडेंट में उनके बुआ के बेटे श्रीगंगानगर के निवासी डिंपल सोनी और सरदारशहर के पंकज सोनी की भी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार परखच्चे उड़ गए,कार से भिड़ने के बाद ट्रोला भी हाईवे पर ही पलट गया इससे हाइवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।  वहीं गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को पुलिस रतनगढ़ के जालान हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इक्यावन कुण्डीय यज्ञ,व बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर।  ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेश मंदिर में वेद स्वाध्याय पीठ, गुरुकुल,ब्रह्मपुरी के द्वारा बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक श्री कैलाश सोनी कड़ेल ने  बताया कि, इस अवसर पर दस विधि स्नान,प्रायश्चित हवन, मण्डल अर्चन,ग्रह शांति हवन,उपनयन संस्कार, गुरु दीक्षा सहित,यज्ञोपवीत पर विद्वानों ने व्याख्यान दिए,जो कि सनातन संस्कृति के महत्वपूर्ण संस्कार है। नहर के गणेश मंदिर के महंत जय शर्मा व पं मानव शर्मा ने बताया कि आज हमारी युवा पीढ़ी जो सनातन धर्म से विमुख हो रही है,उसे इसका महत्व बताना आवश्यक है। यज्ञोपवीत संस्कार सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण संस्कार है। आचार्य पं. योगेश व पं महेश शर्मा ने भगवान गणपति का आह्वान कर पूजन किया। दसविधि स्नान व मुण्डन के पश्चात बाद बटुकों ने हवन किया। इस अवसर पर इक्यावन कुण्डीय भवन भी किया गया।

नादकीआवाज फरवरी प्रथम

चित्र

मैढ़ ट्रस्ट का स्थापना एवं पुरस्कार समारोह जयपुर में सम्पन्न

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर। मैढ़ ट्रस्ट,बैंगलोर का 38 वाँ स्थापना एवं पुरस्कार समारोह,स्वर्णकार सेवा सदन, जयपुर में डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, कलेक्टर जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने लक्ष्य को वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसमें  जुनून होता है। हमें अपने जीवन में असफलताओं से डरना नहीं चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर अनवरत बढ़ना चाहिए। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री भगवान लाल सोनी, पूर्व महानिदेशक एसीबी ने कहा कि समाज के संपन्न परिवारों को मेधावी छात्रों को गोद लेना चाहिए,उन्होंने स्वयं एक मेधावी छात्र को गोद लेने की घोषणा भी की। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राधाकिशन वर्मा ने बताया गया कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के व्यक्तियों को निर्धारित प्रक्रिया से चयन किया जाता है।यह क्रम पिछले अड़तीस वर्षों से लगातार जारी है, इसी क्रम में वर्ष 2024 के लिए श्री लक्ष्मीनारायण सोनी, जयपुर (पूर्व आई.ए.एस.) श्री महेश चन्द्र सोनी, (उदयपुर ) अंजू वर्मा,जयपुर,श्री बनवारीलाल आसट, हैदराबाद,खुशी वर्मा,जयपुर, श्री आनन्द सोनी...

खाटूश्याम जी का मेला 28 से,8 फीट से ऊंचे निशान पर रोक,वीआईपी दर्शन होंगे बंद।

चित्र
नादकीआवाज,सीकर । खाटूश्यामजी का विश्वप्रसिद्ध लक्खी मेला 28 फरवरी से  11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।इस बार निशान की ऊंचाई 8 फीट निर्धारित की गई है,इससे ज्यादा ऊंचाई वाले निशान को मेला परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी,कांच की बोतलों और कांटेदार गुलाब बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। मेले में व्यवस्थाओं को लेकर खाटू में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया मेले में आने वाले भक्तों को अच्छे से दर्शन हों, इसे लेकर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी को छोड़कर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। श्रद्धालु यह क्यूआर कोड स्कैन कर मंदिर परिसर तक आसानी से नहुंच सकेंगे और दर्शन करेंगे। मेले की तैयारी और व्यवस्था को लेकर बुधवार को कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव ने अधिकारियों की मेला मजिस्ट्रेट ऑफिस में बैठक ली। व्यापारियों, होटल संचालकों से सुझाव भी लिए। खाटू में 8 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले निशान बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर में कांच की बोतल पर बैन रहेगा। ...

श्री वीर हनुमान जी ने जीमें पौष बड़े।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर। श्री वीर हनुमान सेवा मंडल द्वारा जय श्री वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में पौष बड़ा पंगत प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। जय श्री वीर हनुमान सेवा मंडल अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं महासचिव दिनेश खड़कवाल ने बताया गया कि  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11,जनवरी को पौष बड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमे हनुमान जी महाराज को भोग लगाकर कर पंगत प्रसादी की गई जिसमे करीब 3800 से 4000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।  इससे एक दिन पूर्व मंदिर सेवा मंडल द्वारा कुष्ठ रोगियों की सेवा में सभी कुष्ठ आश्रमों में जाकर सेवा मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

अहिल्या बाई की संकल्प शक्ति ने समाज को दी नई ऊंचाइयां- श्री गजेंद्र सिंह शेखावत,

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर  में  'अहिल्या बाई होल्कर' त्रिशताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विवि के इतिहास विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, महिला अध्ययन केंद्र और अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री  गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि थे ।  श्री शेखावत ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर ने विभिन्न कष्टों के बाद भी अपनी संकल्प शक्ति से समाज को नई ऊंचाइयां दी। उन्होंने धन का सदुपयोग कर मुगलकाल में हुए विध्वंश से हुए नुकसान की भरपाई  कर पुननिर्माण  किया तथा  देश ओर समाज को नई दिशा दी।  उन्होंने कहा कि जो समाज इतिहास से प्रेरणा नहीं लेता, वह अपनी जड़ों से कट जाता है। इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले का सांस्कृतिक महत्व बताते हुए कहा कि यदि समग्रता के साथ भारत को समझना है तो कुछ दिन कुंभ में रहें,कुंभ भारत के विराट रूप  का दर्शन है। समारोह के मुख्य वक्ता और अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के संगठन मंत्री डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय ने कहा कि अह...

मादक पदार्थों की तस्करी ,राज्य मंत्री बेढ़म से मिले एनसीबी जोनल डायरेक्टर सोनी।

चित्र
नाद की आवाज, जयपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने,गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से भेंट कर, मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों, पर विचार विमर्श किया। बैठक में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का संचालन, संरचना, वर्तमान में उपलब्ध मानव संसाधन और विभिन्न एएनटीएफ पुलिस चौकियों पर तैनाती को बढ़ाने पर चर्चा की गई।  सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य में प्रचलित मादक पदार्थों की तस्करी और उसकी प्रवृत्ति की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी और बढ़ती खपत के व्यापार में शामिल अपराधियों का पता लगाने, उन्हें रोकने और दंडित करने पर भी चर्चा की गई।   श्री सोनी ने बार्डर पर पाकिस्तान के साथ राजस्थान की सीमा पर लागू सुरक्षा और निगरानी तंत्र की जानकारी देते हुए  सतर्कता को बढ़ाकर, विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के उपायों सहित ,संवेदनशील क्षेत्रों में साइबर पेट्रोलिंग को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

नारायण सेवा संस्थान,दो सौ दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाएगा ।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। नारायण सेवा संस्थान,उदयपुर द्वारा 5 जनवरी,को मयूरा गार्डन एवं बैक्वेट हॉल,डीसीएम,अजमरे रोड, जयपुर पर,शाविर लगाकर दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। संस्थान के आश्रम क्लस्टर हैड, हुकुम सिंह ने बताया कि, इसके पूर्व अगस्त महिने में लगाए गए शिविर में जयपुर व आस-पास के क्षेत्रों से आये 400 से अधिक दियांगों का ऑपरेशन के लिए जाँच और कृत्रिम अंगों के लिए मेजरमेंट लिया गया था,5 जनवरी को लगने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पी आर मैनेजर,हरीश बालानी ने बताया कि, जर्मन तकनीक से बने,वजन में हल्के,टिकाऊ, मॉड्यूलर एवं उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग लगाने के साथ ही उनके रख- रखाव और इनको उपयोग में लेने का प्रशिक्षण भी  दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है,संस्थापक कैलाश मानव को मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिला है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से ...

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न

चित्र
  नादकीआवाज,बालोतरा।(मूलचंद सोनी) श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र धतूरा के निर्देशन में स्वर्णकार समाज भवन बालोतरा में निर्विरोध संपन्न हुए,जिसमें श्री जुंजाराम सोनी, अध्यक्ष, अशोक कुमार बालोतरा, महामंत्री तथा बाबूलाल कड़ेल सिणधरी कोषाध्यक्ष चुने गए। श्री जुंजाराम सोनी ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने व शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सबको साथ लेकर कार्य किया जाएगा। समाज के विकास हेतु हर समय तत्पर रहने का विश्वास दिलाया।  कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के बाड़मेर जिला अध्यक्ष धनराज जी,जैसलमेर जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी, पूर्व जिला अध्यक्ष खेताराम जी, प्रदेश उपाध्यक्ष घेवर चंद जी,जालौर जिले के पूर्व अध्यक्ष हेमराज जी सहित समाज के गण मान्य बंधु उपस्थित थे।  ज्वेल्स ऐसोसिएशन बालोतरा जिला अध्यक्ष मूलचन्द कडेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। चुनाव प्रभारी जुगल किशोर ने बताया कार्यकारिणी का विस्तार अग्रिम 15 दिवस के भीतर किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कराएगी , पत्रकारों का बीमा।

चित्र
नादकीआवाज‌,प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की रजत जयंती के अवसर पर,पत्रकारों,साहित्यकारों और कलमकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार,यह निर्णय केन्द्रीय संचालन समिति द्वारा लिया गया है जो पूर्णतः स्वैच्छिक होगी और उसे जनवरी 2025 से लागू होगी। महासंघ के विस्तार के लिए अब महानगरों को परिक्षेत्रों में विभक्त करके नवीन इकाइयों का गठन किया जाएगा, और संगठन को नये स्वरूप में लाने की महायोजना को इस रजत जयंती वर्ष में पूरी तरह क्रियान्वित किया जाएगा |       

नाद की आवाज जनवरी प्रथम

चित्र

पुण्य स्मृति में,गायों के लिए सवामणी।

चित्र
झुंझुनू,नादकीआवाज। स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनू के तत्वावधान में स्व. गायत्री देवी सोनी की पुण्य स्मृति में, सवामण (50किग्रा) सामग्री गुड़, तिल,अजवान, मैथी आदि से बने हुए लड्डू गायों के लिए स्थानीय गौशाला में दिए गए।  इस मौके पर समाज के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी,सचिव विश्वनाथ सोनी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष महेन्द्र कडेल, सह सचिव विनोद सोनी, वित्तीय सलाहकार किशोरी लाल रोडा, कैलाशचन्द्र, प्रिंस सोनी, एवं गौशाला स्टॉफ मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पत्रकार अधिवेशन जयपुर में होगा।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज।  एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया (असमनी) द्वारा,पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय संगठन की साधारण सभा की बैठक में लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल क्रियान्वयन एवं अधिवेशन की तैयारीयों के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है,जो इस संदर्भ में सभी अंतिम निर्णय लेगी। इस कमेटी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मुख्य महासचिव तरुण जैन,कोषाध्यक्ष अमृता मौर्य, उपाध्यक्ष बाबूलाल सोनी,अजय नागर, रूपेश टिंकर एवं अभय सिंह होंगे।   इस अवसर पर 50 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर चुके वरिष्ठतम पत्रकारों का अभिनंदन करने का निर्णय भी लिया गया।   बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय भी लिया गया।जिसमें देश के सभी राज्यों की पत्रकारिता के इतिहास का समावेश होगा,इसके अलावा पत्रकारिता के वरिष्ठतम स्तंभों की जानकारी भी इस स्मारिका में समावेशित की जाएगी। स्मारिका के प्रकाशन के लिए राज्य के वरिष्ठतम पत्रकार गुलाब बत्रा के नेतृत्व में एक ...

श्री मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के सभासदों का सम्मान।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के नवनिर्वाचित सभासदों को जेकेजे एंड संस द्वारा सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर समाज के उत्थान और विकास के लिए,भावी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। सभासद,घनश्याम लावट  ने इसे यादगार पल बताते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से रूके समाज के विकास को पटरी पर लाना,समाज की संपत्तीयों से अवैध कब्जों को हटाना, कोर्ट में लंबित मुकदमों में प्रभावी ढंग से समाज का पक्ष रखना है।

प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश मौसूण का नागरिक अभिनंदन

चित्र
 लूणकरणसर नादकीआवाज।  राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किए जाने पर ओमप्रकाश मौसूण का स्वर्णकार समाज लूणकरणसर व नेताजी मार्केट एसोसिएशन लूणकरणसर के संयुक्त तत्वावधान में  नागरिक अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों ने श्री मौसूण को साफा और माला पहना कर शुभकामनाएं दी । श्री मौसुण ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह आगे भी सकारात्मक सोच और सेवा भावना के साथ सर्व समाज के विकास कार्यों हेतु प्रयासरत रहेंगे।

कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल के जन्मदिन पर सभासदों का सम्मान।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल के जन्मदिन पर, आयोजित कार्यक्रम में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के नवनिर्वाचित सभासदों और कार्यकारिणी का सम्मान किया गया, कांग्रेस पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने श्री कड़ेल को जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी,साफा माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए उनके सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई।  इस अवसर पर श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के नवनिर्वाचित सभासदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलजारी लाल सोनी पूर्व  अध्यक्ष  गौसेवा आयोग,फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस, मंजू शर्मा विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष, हरिनारायण घटाला, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान किसान कांग्रेस,वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल कड़ेल, मोहम्मद मंसूर आलम , खागाराम चौधरी, जय किशन वर्मा , मनोज चौधरी राजेश अत्री, महबूब भाई, नारायण मौसुण, घनश्याम लावट सभासद, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

विजेन्द्र जौडा,श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के अध्यक्ष बने।

चित्र
नाद की आवाज,जयपुर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के नवनिर्वाचित सभासदों की बैठक सभा कार्यालय चांदपोल बाजार स्थित श्री गोपाल जी के मंदिर में हुई, जिसमें चुनाव अधिकारी श्री टीकाराम राम त्रिवेदी ने सभी नवनिर्वाचित सभासदों को पद की शपथ दिलाई,इसके बाद सभा की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। श्री विजेंद्र जौडा ,अध्यक्ष,श्री चिरंजी लाल कार्यकारी अध्यक्ष,श्री नरेंद्र जी सोनी,श्री त्रिलोक सोनी उपाध्यक्ष,श्री देवकीनंदन सोनी महामंत्री,श्री अनिल सोनी,श्री शिव शंकर सोनी सहमंत्री, श्री महेश सोनी को संगठन मंत्री,श्री जय सिंह जी सोनी प्रचार मंत्री, श्री ज्ञानचंद सोनी कोषाध्यक्ष,श्री राम बाबू सोनी भंडार प्रमुख,श्री रितेश सोनी हिसाब निरीक्षक तथा श्री विष्णु  सोनी को कार्यालय मंत्री चुना गया।